विजयपुरा (कर्नाटक) : फ्रांस से आयातित फाइटर जेट राफेल उड़ाने के लिए भारत के सैन्य स्कूलों से चार कमांडरों का चयन किया गया है. इसमें विजयापुर मिलिट्री स्कूल से भी एक छात्र को पायलट के रूप में चुना गया है. यह विशेष रूप से कर्नाटक के लिए गौरव का क्षण है. बता दें अरुण कुमार मूल रूप से बिहार के हैं.
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अरुण कुमार को यह सुनहरा अवसर मिला है. यह गर्व की बात है कि 35 साल के अरुण कुमार विजयपुरा मिलिट्री स्कूल के छात्र थे.
विजयपुरा सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कैप्टन विनय तिवारी बताते हैं कि अरुण हमेशा से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं.
अरुण कुमार विजयपुरा मिलिट्री स्कूल में 1995 से 2001 बैच के छात्र थे. उन्होंने जनवरी 2002 में एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) ज्वॉइन की थी. अरुण कुमार के पिता एन. प्रसाद भी वायु सेना में वारंट ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
अरुण कुमार विजयपुरा सैन्य स्कूल में प्रशिक्षण के दौरान काफी सक्रिय रहते थे. वह वहां सबके प्यारे दोस्तों में से एक थे. इसलिए सभी शिक्षक और छात्र उनकी उपलब्धि को लेकर उत्साहित हैं.