नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की लगातार गिरती अर्थ व्यवयस्था को आराम से संभाला जा सकता है लेकिन सरकार ने इस बारे में मुझसे कोई राय नहीं ली.
स्वामी ने भारत की गिरती हुई अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने जेटली पर बरसते हुए कहा कि जेटली के कार्यकाल में सरकार द्वारा गलत आर्थिक नीतियां अपनाई गई और अभी भी अपनाई जा रही हैं.
पढ़ें - वोट बैंक के लिए ट्रिपल तलाक के समर्थन में बेशर्म कांग्रेस : अमित शाह
भाजपा नेता ने आगे कहा कि जेटली के कार्यकाल में लोगों पर अधिक टैक्स लगाया गया और ब्याज दरों में भी काफी बढ़ोतरी की गई, जिसके कारण आज भारत की इकोनोमी नीचे जा रही है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारा नहीं जा सकता.