नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि देशभर की जिला अदालतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉकडाउन के दौरान 12.69 लाख मामलों का निस्तारण किया.
उच्चतम न्यायालय की ई-समिति की वेबसाइट की शुरुआत के मौके पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि आलोचना में जिज्ञासा का तत्व होता है, लेकिन हमें सकारात्मक पक्ष के बारे में भी बात करनी चाहिए. जिला अदालतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉकडाउन के दौरान 12.69 लाख मामलों का निस्तारण किया.
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की अक्सर आलोचना की जाती है, लेकिन एक बदलाव के लिए, चलो न्यायपालिका की सकारात्मकता के बारे में बात करते हैं. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि वेबसाइट को शुरू करने का उद्देश्य समिति की ई-पहलों को सामने रखना है.
उन्होंने कहा कि यह एक नागरिक केंद्रित वेबसाइट है जो हर नागरिक को ई-समिति की सभी पहलों के लिए आसान पहुंच प्रदान करती है. यह डेटा का भंडार है. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से ई-भुगतान और ई-सेवाओं आदि सहित अन्य सुविधाओं को एकीकृत करने का भी प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें - अनलॉक-4 के लिए जारी किए दिशानिर्देश, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद