ETV Bharat / bharat

कश्मीर में हुआ 'फेल', तो द. भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:45 AM IST

भारतीय सेना ने आतंकी हमले के प्रति आगाह किया है. सेना के मुताबिक दक्षिण भारत में आतंकी हमले किए जा सकते हैं. जानें पूरा मामला

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी

पुणे : भारतीय सेना को दक्षिण भारत में आतंकी हमलों से जुड़ी इनपुट हासिल हुई है. सोमवार को एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने बताया कि सर क्रीक एरिया में कुछ लावारिस नाव बरामद की गई हैं. लेफ्टिनेंट सैनी दक्षिणी कमान में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन सी के पद पर हैं.

उन्होंने कहा, 'हमें कई खुफिया सूचना मिली हैं कि भारत के दक्षिणी और प्रायद्वीपीय इलाके में आतंकी हमला हो सकता है.' लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि बढ़े हुए खतरे की आशंका को देखते हुए सरक्रीक इलाके में सेना ने क्षमता निर्माण एवं क्षमता विकास के कई उपाय किये हैं.

लेफ्टिनेंट सैनी ने कहा दक्षिण भारत में आतंकी हमले की आशंका

वह आतंक संबंधित खुफिया सूचना और पाकिस्तान द्वारा सरक्रीक इलाके के निकट बलों की तैनाती बढ़ाए जाने के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. दक्षिणी राज्य में आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम में केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों से अति सतर्कता बरतने को कहा है.

डीजीपी बेहरा ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों और लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों पर कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश दिये हैं.

चेन्नई में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना की दक्षिणी कमान के सबसे उत्तरी छोर में गुजरात का भी कुछ हिस्सा आता है.

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) रविशंकर अय्यनार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि खास तौर पर तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर और श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें: 100 दिनों के भीतर JK से अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का सबसे बड़ा फैसला : जावड़ेकर

तमिलनाडु में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ का संकेत देने वाली खुफिया सूचनाओं के बाद राज्य में पिछले महीने से ही हाई अलर्ट है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी इलाकों और खासकर कोयंबटूर जैसे शहरों में सुरक्षा कड़ी की गई है. तटीय इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

तेलंगाना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्य में एहतियातन पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं यद्यपि राज्य में किसी संभावित हमले के लिये स्पष्ट खुफिया सूचना नहीं दी गयी है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जितेंद्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'जहां तक इनपुट की बात है, हमें अब तक कोई विशेष इनपुट नहीं मिला है. सामान्य रूप से हम राज्य में अलर्ट पर हैं.'

बकौल सैनी, 'सर क्रीक क्षेत्र में क्षमता निर्माण और क्षमता विकास के लिए उपाय किए हैं. ऐसा बढ़ते हुए खतरे को ध्यान में रखते हुए किया गया है.' सैनी ने बताया कि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सीमा पर मारे गए पाक जवानों का वीडियो रिलीज, देखें

गौरतलब है कि करीब 15 दिनों पहले पाक सेना द्वारा सर क्रीक एरिया में SSG तैनात किए जाने की खबरें सामने आई थी. इसके बाद शीर्ष सैन्य अधिकारी ने हमलों की आशंका जाहिर की है.

पुणे : भारतीय सेना को दक्षिण भारत में आतंकी हमलों से जुड़ी इनपुट हासिल हुई है. सोमवार को एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने बताया कि सर क्रीक एरिया में कुछ लावारिस नाव बरामद की गई हैं. लेफ्टिनेंट सैनी दक्षिणी कमान में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन सी के पद पर हैं.

उन्होंने कहा, 'हमें कई खुफिया सूचना मिली हैं कि भारत के दक्षिणी और प्रायद्वीपीय इलाके में आतंकी हमला हो सकता है.' लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि बढ़े हुए खतरे की आशंका को देखते हुए सरक्रीक इलाके में सेना ने क्षमता निर्माण एवं क्षमता विकास के कई उपाय किये हैं.

लेफ्टिनेंट सैनी ने कहा दक्षिण भारत में आतंकी हमले की आशंका

वह आतंक संबंधित खुफिया सूचना और पाकिस्तान द्वारा सरक्रीक इलाके के निकट बलों की तैनाती बढ़ाए जाने के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. दक्षिणी राज्य में आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम में केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों से अति सतर्कता बरतने को कहा है.

डीजीपी बेहरा ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों और लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों पर कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश दिये हैं.

चेन्नई में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना की दक्षिणी कमान के सबसे उत्तरी छोर में गुजरात का भी कुछ हिस्सा आता है.

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) रविशंकर अय्यनार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि खास तौर पर तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर और श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें: 100 दिनों के भीतर JK से अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का सबसे बड़ा फैसला : जावड़ेकर

तमिलनाडु में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ का संकेत देने वाली खुफिया सूचनाओं के बाद राज्य में पिछले महीने से ही हाई अलर्ट है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी इलाकों और खासकर कोयंबटूर जैसे शहरों में सुरक्षा कड़ी की गई है. तटीय इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

तेलंगाना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्य में एहतियातन पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं यद्यपि राज्य में किसी संभावित हमले के लिये स्पष्ट खुफिया सूचना नहीं दी गयी है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जितेंद्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'जहां तक इनपुट की बात है, हमें अब तक कोई विशेष इनपुट नहीं मिला है. सामान्य रूप से हम राज्य में अलर्ट पर हैं.'

बकौल सैनी, 'सर क्रीक क्षेत्र में क्षमता निर्माण और क्षमता विकास के लिए उपाय किए हैं. ऐसा बढ़ते हुए खतरे को ध्यान में रखते हुए किया गया है.' सैनी ने बताया कि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सीमा पर मारे गए पाक जवानों का वीडियो रिलीज, देखें

गौरतलब है कि करीब 15 दिनों पहले पाक सेना द्वारा सर क्रीक एरिया में SSG तैनात किए जाने की खबरें सामने आई थी. इसके बाद शीर्ष सैन्य अधिकारी ने हमलों की आशंका जाहिर की है.

ZCZC
URG GEN NAT
.PUNE BOM15
MH-TERROR-ARMY
Inputs about likely terror attack in south India: Lt Gen Saini
         Pune, Sep 9 (PTI) The Army has received inputs that
there may be a terror attack in southern part of India, a top
army commander said on Monday.
         Some abandoned boats have been recovered in the Sir
Creek area, Lt Gen S K Saini, GOC-in-C of the Army's Southern
Command, told reporters at an event near Pune.
         "We have got many inputs that there may be a terrorist
attack in southern part of India and the peninsular India," he
said.
         The army has taken measures in the Sir Creek region
keeping in mind the enhanced threat perception, he said. PTI
SPK
VT
VT
09091652
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 12:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.