ETV Bharat / bharat

हिमाचल में चीन सीमा की ओर बढ़ी सैन्य हेलीकॉप्टरों की आवाजाही

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के करीब 14 ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमा से सटे हुए है. किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों रोजाना सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू की गई है. बता दें कि किन्नौर चीन सीमा पर आए दिन कुछ हलचल को लेकर सूचनाएं मिलती रहती हैं, लेकिन अबतक किन्नौर चीन सीमा पर किसी तरह से सेना के साथ लड़ाई नहीं हुई है.

हेलीकॉप्टरों की आवाजाही
हेलीकॉप्टरों की आवाजाही
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:24 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई है. ऐसे में सेना ने अब किन्नौर चीन सीमा पर अपनी चौकसी दोगुनी कर दी है. साथ ही चीन सीमा पर इस साल सेना और आईटीबीपी के जवानों के तैनाती भी बढ़ाई गई है. कुछ महीनों पहले जिला किन्नौर चीन सीमा के साथ ही स्पीति सीमा पर भी चीनी सेना के हेलीकॉप्टर घूमने की सूचना थी.

किन्नौर चीन सीमा पर हेलीकॉप्टरों की आवाजाही पर डीसी किन्नौर गोपालचंद ने बताया कि यह सेना का आंतरिक मामला है. किन्नौर चीन सीमा पर हालात बिल्कुल सामान्य है. किसी तरह की हलचल होने पर आईटीबीपी और सेना दिन रात अपनी ड्यूटी दे रही है.

सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही.

किन्नौर के उपायुक्त ने कहा कि चीन सीमा की ओर सरकार ने सड़कों व पैदल मार्गों को पक्का करने व कुछ नई सड़कों के निर्माण करने पर भी हामी भरी है. चीन सीमा से सटे इलाकों की सड़कों को मजबूत करने का काम भी शुरू हुआ है, जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि का प्रावधान भी किया जा रहा है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बडगाम मुठभेड़ में पकड़ा गया एक आतंकी

किन्नौर के करीब 14 ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमा से लगते हैं. इन इलाकों में प्रशासन के आलाधिकारी भी लोगों को हर सुविधाओं के साथ सीमा के हलचल के डर को दूर करने के लिए मिलते रहते हैं.

वहीं, किन्नौर चीन सीमा पर स्थानीय लोग भी अपने किसानी व बागवानी में व्यस्त हैं. चीन सीमा की ओर सेना के हेलीकॉप्टर अपने निजी काम से भी जा रहे हो सकते हैं. गौरतलब है कि सर्दियों में किन्नौर चीन सीमा पर अत्यधिक बर्फबारी होती है. ऐसे में इन हेलीकॉप्टरों में सेना के लिए सामान भी आयात हो रहा हो सकता है.

शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई है. ऐसे में सेना ने अब किन्नौर चीन सीमा पर अपनी चौकसी दोगुनी कर दी है. साथ ही चीन सीमा पर इस साल सेना और आईटीबीपी के जवानों के तैनाती भी बढ़ाई गई है. कुछ महीनों पहले जिला किन्नौर चीन सीमा के साथ ही स्पीति सीमा पर भी चीनी सेना के हेलीकॉप्टर घूमने की सूचना थी.

किन्नौर चीन सीमा पर हेलीकॉप्टरों की आवाजाही पर डीसी किन्नौर गोपालचंद ने बताया कि यह सेना का आंतरिक मामला है. किन्नौर चीन सीमा पर हालात बिल्कुल सामान्य है. किसी तरह की हलचल होने पर आईटीबीपी और सेना दिन रात अपनी ड्यूटी दे रही है.

सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही.

किन्नौर के उपायुक्त ने कहा कि चीन सीमा की ओर सरकार ने सड़कों व पैदल मार्गों को पक्का करने व कुछ नई सड़कों के निर्माण करने पर भी हामी भरी है. चीन सीमा से सटे इलाकों की सड़कों को मजबूत करने का काम भी शुरू हुआ है, जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि का प्रावधान भी किया जा रहा है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बडगाम मुठभेड़ में पकड़ा गया एक आतंकी

किन्नौर के करीब 14 ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमा से लगते हैं. इन इलाकों में प्रशासन के आलाधिकारी भी लोगों को हर सुविधाओं के साथ सीमा के हलचल के डर को दूर करने के लिए मिलते रहते हैं.

वहीं, किन्नौर चीन सीमा पर स्थानीय लोग भी अपने किसानी व बागवानी में व्यस्त हैं. चीन सीमा की ओर सेना के हेलीकॉप्टर अपने निजी काम से भी जा रहे हो सकते हैं. गौरतलब है कि सर्दियों में किन्नौर चीन सीमा पर अत्यधिक बर्फबारी होती है. ऐसे में इन हेलीकॉप्टरों में सेना के लिए सामान भी आयात हो रहा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.