ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत - थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए सेना प्रमुख कश्मीर के दौरे पर है. उन्होंने आज नियंत्रण रेखा के दौरा करते हुए सैनिकों से कहा हर स्थिति के लिए आप तैयार रहें... पढ़ें पूरी खबर

बिपिन रावत
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:14 PM IST

श्रीनगरः अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार थल सेना प्रमुख विपिन रावत जम्मू कश्मीर में दो दिवसीय दौरे पर है.इसे दौरान जनरल विपिन रावत ने नियंत्रण रेखा और घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया है.

चिनार सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन के साथ सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया है. इस दौरान सेना प्रमुख को सीमा पर तैनात कंमाडरों ने जमीनी स्थिति और संघर्ष विराम उल्लघंन के बारे में जानकारी दी.

bipin rawat etvbharat
नियंत्रण रेखा सैनिकों से मुलाकात करते जनरल विपिन रावत

सेना से बात करते हुए सेना प्रमुख ने उनके मनोबल को बढाने के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों की सराहना की.

सेना प्रमुख ने घुसपैठ की बढ़ती कोशिशों के मद्देनजर सुरक्षा चुनौतियों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए और सैनिकों को तैयार रहने पर जोर दिया है.

bipin rawat etvbharat
नियंत्रण रेखा पर सैनिकों से मिलते सेना प्रमुख

उन्होंने मजबूत काउंटर घुसपैठ ग्रिड की सराहना की. इसने आतंकवादियों की घुसपैठ की कई कोशिशों को निष्प्रभावी कर दिया है.

पढ़ेंःआज श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, स्थिति का लेंगे जायजा

सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा के पार कई लॉन्च पैड्स से घुसपैठ के लिए तैयार आतंकवादियों की एक बड़ी संख्या की खुफिया रिपोर्ट साझा की. और सभी सैनिकों को किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

bipin rawat etvbharat
जम्मू कश्मीर पहुंचे सेना प्रमुख विपिन रावत

श्रीनगरः अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार थल सेना प्रमुख विपिन रावत जम्मू कश्मीर में दो दिवसीय दौरे पर है.इसे दौरान जनरल विपिन रावत ने नियंत्रण रेखा और घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया है.

चिनार सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन के साथ सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया है. इस दौरान सेना प्रमुख को सीमा पर तैनात कंमाडरों ने जमीनी स्थिति और संघर्ष विराम उल्लघंन के बारे में जानकारी दी.

bipin rawat etvbharat
नियंत्रण रेखा सैनिकों से मुलाकात करते जनरल विपिन रावत

सेना से बात करते हुए सेना प्रमुख ने उनके मनोबल को बढाने के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों की सराहना की.

सेना प्रमुख ने घुसपैठ की बढ़ती कोशिशों के मद्देनजर सुरक्षा चुनौतियों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए और सैनिकों को तैयार रहने पर जोर दिया है.

bipin rawat etvbharat
नियंत्रण रेखा पर सैनिकों से मिलते सेना प्रमुख

उन्होंने मजबूत काउंटर घुसपैठ ग्रिड की सराहना की. इसने आतंकवादियों की घुसपैठ की कई कोशिशों को निष्प्रभावी कर दिया है.

पढ़ेंःआज श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, स्थिति का लेंगे जायजा

सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा के पार कई लॉन्च पैड्स से घुसपैठ के लिए तैयार आतंकवादियों की एक बड़ी संख्या की खुफिया रिपोर्ट साझा की. और सभी सैनिकों को किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

bipin rawat etvbharat
जम्मू कश्मीर पहुंचे सेना प्रमुख विपिन रावत
ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL71
JK-ARMY CHIEF
Army chief reviews preparedness of forces in Kashmir Valley
         Srinagar, Aug 30 (PTI) Army chief General Bipin Rawat on Friday reviewed the operational preparedness of the forces along the Line of Control (LoC) in the valley on the first day of his two-day visit to Jammu and Kashmir.
         This is General Rawat's first visit to the state where restriction are in place since August 5 after the revocation of provisions of Article 370.
         Soon after his arrival, General Rawat visited forward areas along the LoC, an Army official said.
         The official said the Army chief interacted with the commanders and troops on ground who briefed him about the operational preparedness of the troops, especially along the LoC.
         The Army chief is likely to be briefed about the situation in the hinterland during his interaction with senior officials at Badamibagh headquarters of the Srinagar-based 15 Corps, the official said. PTI MIJ
DPB
08301733
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.