श्रीनगरः अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार थल सेना प्रमुख विपिन रावत जम्मू कश्मीर में दो दिवसीय दौरे पर है.इसे दौरान जनरल विपिन रावत ने नियंत्रण रेखा और घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया है.
चिनार सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन के साथ सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया है. इस दौरान सेना प्रमुख को सीमा पर तैनात कंमाडरों ने जमीनी स्थिति और संघर्ष विराम उल्लघंन के बारे में जानकारी दी.
सेना से बात करते हुए सेना प्रमुख ने उनके मनोबल को बढाने के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों की सराहना की.
सेना प्रमुख ने घुसपैठ की बढ़ती कोशिशों के मद्देनजर सुरक्षा चुनौतियों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए और सैनिकों को तैयार रहने पर जोर दिया है.
उन्होंने मजबूत काउंटर घुसपैठ ग्रिड की सराहना की. इसने आतंकवादियों की घुसपैठ की कई कोशिशों को निष्प्रभावी कर दिया है.
पढ़ेंःआज श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, स्थिति का लेंगे जायजा
सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा के पार कई लॉन्च पैड्स से घुसपैठ के लिए तैयार आतंकवादियों की एक बड़ी संख्या की खुफिया रिपोर्ट साझा की. और सभी सैनिकों को किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.