ETV Bharat / bharat

कश्मीर के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती: आरिफ मोहम्मद खान - Lecture held in Birla Auditorium

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आर्टिकल 370 को अलगाववाद और आतंकवाद का ढांचा कहा. उनका कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने इसे ध्वस्त कर दिया.

आरिफ मोहम्मद खान
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:55 AM IST

जयपुर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आर्टिकल 370 अलगाववाद और आतंकवाद का ढांचा था, जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने ध्वस्त कर दिया जो कि धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने यह बात बिरला सभागार में आयोजित पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान में जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण अधिमिलन विषय पर बोलते हुए कही.

इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने पाकिस्तान की आन्तरिक व्यवस्था को लेकर कहा कि पाकिस्तान एक फौज है, जिसके पास अपना देश है. वहीं दूसरे देशों में स्टैब्लिशमेंट सरकार को कहा जाता है. लेकिन पाकिस्तान दुनिया का अकेला ऐसा मुल्क है, जहां स्टैब्लिशमेंट सेना को कहा जाता है.

पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा मुसलमान भारत में है. ऐसे में आने वाली पीढ़ियां यह जरूर पूछेंगी कि धार्मिक अलगाववाद के आधार पर बंटवारा क्यों कराया गया. राज्यपाल ने कहा कि आर्टिकल 370 का लगना ऐसे लोगों का नतीजा था, जो कि अलगाववाद चाहते थे. इसे हटाकर मोदी सरकार ने बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 हटाने के लिए जितनी बधाई दी जाए उतनी कम है. भारत किसी भू-भाग का नाम नहीं बल्कि भारत एक विचार का नाम है.

पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान में आरिफ मोहम्मद खान

वहीं कश्मीर के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि विशेष प्रावधान हमेशा असमानताएं पैदा करते हैं. 370 का इस्तेमाल कश्मीर को आतंकवाद का अड्डा बनाने के लिए किया जा रहा था, केंद्र सरकार के फैसले ने उस ढांचे को तोड़ दिया है. धारा 370 खत्म होने से अब कश्मीर सशक्त होगाा. उन्होंने पूरे देश से आवाह्न किया कि अब कश्मीरियों को बताना होगा कि जहां आप रहते है वो देश का ताज है.

पढ़ें- बारांः घुटनों तक डूबा देश का 'भविष्य'...कहीं फिसल ना जाए

व्याख्यान माला में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश चंद्र शर्मा ने जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण अधि मिलन विषय पर प्रस्तावना रखते हुए कहा कि पिछली बार भी जम्मू-कश्मीर के विषय पर व्याख्यान था. लेकिन इतनी जल्दी विषय का फिर से दोहरोव होगा इसकी उम्मीन नहीं की थी. लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में कश्मीर को लेकर परिवेश ही बदल गया डॉ. शर्मा ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने को लेकर संविधान सभा में इस विषय पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई.

जयपुर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आर्टिकल 370 अलगाववाद और आतंकवाद का ढांचा था, जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने ध्वस्त कर दिया जो कि धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने यह बात बिरला सभागार में आयोजित पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान में जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण अधिमिलन विषय पर बोलते हुए कही.

इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने पाकिस्तान की आन्तरिक व्यवस्था को लेकर कहा कि पाकिस्तान एक फौज है, जिसके पास अपना देश है. वहीं दूसरे देशों में स्टैब्लिशमेंट सरकार को कहा जाता है. लेकिन पाकिस्तान दुनिया का अकेला ऐसा मुल्क है, जहां स्टैब्लिशमेंट सेना को कहा जाता है.

पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा मुसलमान भारत में है. ऐसे में आने वाली पीढ़ियां यह जरूर पूछेंगी कि धार्मिक अलगाववाद के आधार पर बंटवारा क्यों कराया गया. राज्यपाल ने कहा कि आर्टिकल 370 का लगना ऐसे लोगों का नतीजा था, जो कि अलगाववाद चाहते थे. इसे हटाकर मोदी सरकार ने बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 हटाने के लिए जितनी बधाई दी जाए उतनी कम है. भारत किसी भू-भाग का नाम नहीं बल्कि भारत एक विचार का नाम है.

पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान में आरिफ मोहम्मद खान

वहीं कश्मीर के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि विशेष प्रावधान हमेशा असमानताएं पैदा करते हैं. 370 का इस्तेमाल कश्मीर को आतंकवाद का अड्डा बनाने के लिए किया जा रहा था, केंद्र सरकार के फैसले ने उस ढांचे को तोड़ दिया है. धारा 370 खत्म होने से अब कश्मीर सशक्त होगाा. उन्होंने पूरे देश से आवाह्न किया कि अब कश्मीरियों को बताना होगा कि जहां आप रहते है वो देश का ताज है.

पढ़ें- बारांः घुटनों तक डूबा देश का 'भविष्य'...कहीं फिसल ना जाए

व्याख्यान माला में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश चंद्र शर्मा ने जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण अधि मिलन विषय पर प्रस्तावना रखते हुए कहा कि पिछली बार भी जम्मू-कश्मीर के विषय पर व्याख्यान था. लेकिन इतनी जल्दी विषय का फिर से दोहरोव होगा इसकी उम्मीन नहीं की थी. लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में कश्मीर को लेकर परिवेश ही बदल गया डॉ. शर्मा ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने को लेकर संविधान सभा में इस विषय पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई.

Intro:कश्मीर के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती- आरिफ मोहम्मद खान

दीनदयाल स्मृति व्याख्यान को केरल के गवर्नर ने किया संबोधित

आर्टिकल 370 था अलगाववाद और आतंकवाद का ढांचा -केरल राज्यपाल

जयपुर (इंट्रो)
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आर्टिकल 370 अलगाववाद और आतंकवाद का ढांचा था जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने ध्वस्त कर दिया जो धन्यवाद के पात्र है । यह कहना है केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का । उन्होने जयपुर के बिरला सभागार मे आयोजित पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होने पाकिस्तान की आन्तरिक व्यवस्था को लेकर कहा कि पाकिस्तान एक फौज है जिसके पास अपना देश है ...दूसरे देशों में स्टैब्लिशमेंट सरकार को कहा जाता है । लेकिन पाकिस्तान दुनिया का अकेला ऐसा मुल्क है। जहां स्टैब्लिशमेंट सेना को कहा जाता है। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि आज पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा मुसलमान भारत में है। ऐसे में आने वाली पीढ़ियां यह जरूर पूछेंगी कि धार्मिक अलगाववाद के आधार पर बंटवारा क्यों कराया गया?
vo1:राजधानी के बिरला सभागार में पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान के तहत जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण अधिमिलन विषय पर आय़ोजित किया गया जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा कि धारा 370, ऐसी घटनाओं के नतीजे केवल वे लोग नहीं भुगतते जिनका अलगाव कराया गया। बल्कि ऐसी घटनाएं पीढ़ियों को प्रभावित करती है हमारे देश का विभाजन धर्म के नाम पर अलगाववाद का आंदोलन चलाकर कराया गया ..।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा अनुच्छेद-370 हटाने के लिए जितनी बधाई दी जाए उतनी कम है ।आरिफ मोहम्मद खान के कहा कि भारत किसी भू-भाग का नाम नहीं बल्कि भारत एक विचार का नाम है वही कश्मीर के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती । उन्होने कहा कि विशेष प्रावधान हमेशा असमानताएं पैदा करते हैं उन्होने कहा कि 370 का इस्तेमाल कश्मीर को आतंकवाद का अड्डा बनाने के लिए किया जा रहा था केंद्र सरकार के फैसले ने उस ढांचे को तोड़ दिया है। धारा 370 खत्म होने से अव कश्मीर सशक्त होगाा ....उन्होने पूरे देश से आवाह्न किया कि अव कश्मीरियों को बताना होगा कि जहां आप रहते है वो देश का ताज .
bite:-आरिफ मोहम्मद खान ........राज्यपाल केरल
vo2:व्याख्यान माला में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश चंद्र शर्मा ने जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण अधि मिलन विषय पर प्रस्तावना रखते हुए कहा कि पिछली बार भी जम्मू-कश्मीर के विषय पर था व्याख्यान लेकिन इतनी जल्दी विषय दोहराव होगा इसकी उम्मीन नही की थी लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में कश्मीर को लेकर परिवेश ही बदल गया डॉ शर्मा ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने को लेकर संविधान सभा में इस विषय पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई
bite:डॉ महेश चन्द्र शर्मा .........पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
vo3: ..राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पाकिस्तान की शासन व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक फौज है जिसके पास देश है जबकि बाकि तो देश होते है जिनके पास फौज होती है ..उन्होने कहा कि पाकिस्तान के चुने हुए लोगो ने जब भी भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की उन नेताओं को दो तीन माह में काम तमाम हो जाता है ..पाकिस्तान को कानूनी तौर पर कश्मीर से कोई मतलब नही है लेकिन वो कश्मीर को जिंदा रखना चाहते है ताकि उनकी जो प्राथमिकता है वो बनी रहें ..
(Edited vo pkg)
Note- एडिटेड पैकेज कुछ देर में भेज रहा हूं)




Body:(Edited vo pkg)
Note- एडिटेड पैकेज कुछ देर में भेज रहा हूं)
Piyush sharma
Etv bharat jaipurConclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.