ETV Bharat / bharat

कोरोना : 14 के बाद देश को तीन भागों में बांट सकती है सरकार - coronavirus in india

देश में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है. इसके मद्देनजर नजर यह आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार देश को तीन जोन में बांट सकती है. यह जानकारी सूत्रों से पता पता चली है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. इसके मद्देनजर यह आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार देश को तीन जोन में बांट सकती है. यह बंटवारा उस इलाके (जिले) में मिले कोरोना मामलों के हिसाब से किया जाएगा. यह जानकारी सरकारी सूत्रों से पता चली है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों और विशेषज्ञों से 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने के सुझाव मिले रह हैं.

रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन
सूत्रों का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद बढ़ने जा रहे दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान देश को कोरोना के खतरे के मद्देनजर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा सकता है. इसके मुताबिक,

  • ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है, उन क्षेत्रों को ग्रीन जोन में रखा जाएगा.
  • रेड जोन में उन इलाकों को रखा जाएगा, जहां पर सबसे ज्यादा मामले आए हैं. यह इलाके पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  • ऑरेंज जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएग, जहां कम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऑरेंज जोन वाले इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ हुए संवाद के बाद देश के जिलों को जोन में बांटने की बात सामने आई है.

सूत्रों ने यह भी बताया कि 14 के बाद स्कूल और कॉलेज भी बंद रह सकते हैं, लेकिन छोटे-मोटे उद्योग और शराब की दुकानों को फिर से खोलने की छूट दी जा सकती है. फिलहाल मॉल, रेस्तरां को नहीं खोला जाएगा.

कोरोना संकट : तेलंगाना में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 900 से अधिक नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 34 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 273 पर पहुंच गई.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. इसके मद्देनजर यह आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार देश को तीन जोन में बांट सकती है. यह बंटवारा उस इलाके (जिले) में मिले कोरोना मामलों के हिसाब से किया जाएगा. यह जानकारी सरकारी सूत्रों से पता चली है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों और विशेषज्ञों से 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने के सुझाव मिले रह हैं.

रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन
सूत्रों का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद बढ़ने जा रहे दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान देश को कोरोना के खतरे के मद्देनजर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा सकता है. इसके मुताबिक,

  • ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है, उन क्षेत्रों को ग्रीन जोन में रखा जाएगा.
  • रेड जोन में उन इलाकों को रखा जाएगा, जहां पर सबसे ज्यादा मामले आए हैं. यह इलाके पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  • ऑरेंज जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएग, जहां कम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऑरेंज जोन वाले इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ हुए संवाद के बाद देश के जिलों को जोन में बांटने की बात सामने आई है.

सूत्रों ने यह भी बताया कि 14 के बाद स्कूल और कॉलेज भी बंद रह सकते हैं, लेकिन छोटे-मोटे उद्योग और शराब की दुकानों को फिर से खोलने की छूट दी जा सकती है. फिलहाल मॉल, रेस्तरां को नहीं खोला जाएगा.

कोरोना संकट : तेलंगाना में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 900 से अधिक नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 34 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 273 पर पहुंच गई.

Last Updated : Apr 12, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.