नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर से उत्तर भारत के थोक बाजारों में सामान्य व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करते हुए घाटी से सेब के 700 से अधिक ट्रक रवाना हुए. गुरुवार को इस बात की जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी.
5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया गया था और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे.
एक महीने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराज्यीय व्यापारिक गतिविधियां धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं और अब चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को उठाए जा रहा है.
घाटी में अब सेब के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. सुरक्षा एजेंसियों ने धीरे-धीरे फल के अंतर-राज्य व्यापार पर प्रतिबंधों को हटाना शुरू कर दिया है.
सेना के अधिकारी ने कहा, 'जम्मू एवं कश्मीर से आगे मैदानी इलाकों के लिए बुधवार को सेब से लदे करीब 300 ट्रक शोपियां जिले से रवाना हुए.'
उन्होंने कहा, 'सोपोर बाजार से 400 से अधिक ट्रक गुरुवार को रवाना हुए और अब वे जम्मू एवं कश्मीर की सीमा पार कर गए है. यहां से वह अन्य राज्यों में जाएंगे.'
पढ़ें- महबूबा मुफ्ती की बेटी को अपनी मां से कश्मीर में मुलाकात की इजाजत दी
अधिकारियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में घाटी से सेब बाहर भेजे जाने के लिए हजारों की संख्या में ट्रक लाइन लगाए खड़े हैं.
जम्मू एवं कश्मीर की अर्थव्यवस्था में सेबों की खेती का अहम योगदान रहता चला आया है. यह राज्य के लिए प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित करता है.