वॉशिंगटन : पहला पब्लिक बीटा आईओएस 14 और आईपैडओएस 14 अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. डेवलपर बीटा संस्करणों को जारी करने के बाद एप्पल ने एक महीने से भी कम समय मे नया सॉफ्टवेयर रिलीज किया है.
IOS 14 और iPadOS 14 के इस पब्लिक बीटा-1 वर्जन वो सभी नई विशेषताएं हैं, जो इस साल के अंत में आईफोन, आईपैड टच और आईपैड डिवाइस में आ रही हैं.
नया iOS संस्करण विशेष रूप से आईपैड यूजर्स के लिए है, जो अभी आईपैडओएस 13 पर चल रहे हैं.
IOS 14 और iPadOS 14 पब्लिक बीटा को डाउनलोड करने करने के लिए एप्पल आईडी के साथ एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में एनरोल करना होगा. बीटा प्रोग्राम से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए वेबसाइट पर एक एफएक्यू सेक्शन है. यह सैकंडरी डिवाइस पर डाउनलोड करना चाहिए नहीं तो आपको बग या अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
![फर्स्ट पब्लिक बीटा बिल्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7966823_apple2.jpg)
इसके अलावा आपकों iPhone, iPod टच, या iPad पर डाउनलोड करने से पहले अपने डेटा का बैकअप लेना चाहिए.
एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में नामांकित होने के बाद अपने डिवाइस की सैटिंग- जनरल-सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर अपडेट कर लें. इसको इंस्टॉल करने के लिए डिवाइस में कम से कम 50 प्रतिशत बैटरी या चार्जर से जुड़ा होना चाहिए.
![फर्स्ट पब्लिक बीटा बिल्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7966823_apple5.jpg)
IOS 14 पहला सार्वजनिक बीटा में बड़े बदलावों में ग्रुप लाइब्रेरी व्यू के लिए रीडिजाइन किया गया इंटरफेस है. इसमें एक स्क्रीन पर एक से अधिक ऐप को देखा जा सकता है. साथ ही इसमें पिछले एप्पल IOS 14 रिलीज के समय दिखाए गए शोकेस को होम स्क्रीन पेजों पर एड किया सकता है. इसके अलावा टाइम,लोकेशन,एक्टिविटि के आधार पर ऑन-डिवाइस एल्गोरिथ्म का यूज करके स्मार्ट स्टैक बना सकते हैं.
![फर्स्ट पब्लिक बीटा बिल्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7966823_apple6.jpg)
आईपैड यूजर्स के लिए, आईपैड ओएस14 का पहला पब्लिक बीटा ऐप के लिए साइडबार और टूलबार लेकर आया है.