हैदराबाद : राजेंद्र नगर के पीरमचेरुवु के पास स्थित पाबेल सिटी में करीब 1600 परिवार रह रहे हैं. इस टाउनशिप के अंदर एक किराने की दुकान है जो सब्जियों, फलों और अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करती है. इसके कारण यहां रहने वाले लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता है. यह कोरोना वायरस से बचने की दिशा में अच्छा कदम है.
इसी तरह हैदराबाद के मियापुर में एक हाउसिंग सोसायटी में 400 से अधिक परिवार रहते हैं. अपार्टमेंट के एक बेसमेंट में एक विशेष स्टोर स्थापित किया गया है. एक एप के माध्यम से यहां के रहवासी स्टोर से किराने का सामान बुक कर सकते हैं. इस एप से सबसे अधिक फायदा बुजुर्गों को हो रहा है. उन्हें सामान की होम डिलीवरी मिल रही है.
पाबेल सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन बताते हैं कि डिपार्टमेंटल स्टोर्स से सभी परिचित हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार लोगों को बाहर जाने के खिलाफ चेतावनी दे रही है. सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए घर में रहने की अपील कर रही है. बुजुर्ग सदस्यों वाले घरों में कोई भी बाहर कदम नहीं रख रहा है. किराने की दुकानों के अलावा अपार्टमेंट में मेडिकल स्टोर भी हैं. चंद्रमोहन ने कहा कि यहां के सभी रहवासी सोसायटी के स्टोर से किराने का सामान खरीदते हैं. दुकान में साफ-सफाई रखी जाती है इसलिए लोगों को सामान अच्छे होने का भरोसा भी है. हम अपने सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान देते हैं और दुकानों में पूरा स्टॉक रखते हैं.
पढ़े : अमेजन-फ्लिपकार्ट को जियो की टक्कर, लॉन्च हुआ जियोमार्ट ऐप
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए उनके घर तक सामान पहुंचाया जा रहा है. भुगतान ऑनलाइन किया जाता है. कई सुपरमार्केट गेटेड समुदाय में अपनी शाखाएं खोलने के लिए उत्सुक हैं. गेटेड समुदाय केपीएचबी, उप्पल, बंदलागुड़ा, मियापुर, निजामपेट और बचुपल्ली जैसे क्षेत्रों में सुविधा दे रहे है.