ETV Bharat / bharat

'कोई दूसरा देश मोदी की आलोचना करे, कांग्रेस उसका साथ नहीं देगी' - Ragini Nayak on pakistan

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) में पाकिस्तान ने एक डोजियर पेश किया है. डोजियर की एक कथित लीक तस्वीर मीडिया में काफी चर्चित हो रही है. इस तस्वीर में एडोल्फ हिटलर के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तुलना की गई है. जानिए इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने क्या कुछ कहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:07 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे को पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की जुगत में जुट गया है. खबरों के मुताबिक, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने 115 पन्नों का एक डोजियर तैयार किया है.

बता दें कि डोजियर की एक कथित लीक तस्वीर मीडिया में काफी चर्चित हो रही है. इस तस्वीर में एडोल्फ हिटलर के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तुलना की गई है. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हमारे देश के पीएम की निंदा करने वाले देश की निंदा होनी चाहिए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पीएम मोदी में तानाशाही प्रवृत्तियां हैं. वह सत्ता का केंद्रीकरण करना चाहते हैं, लेकिन कोई अन्य देश भारत के पीएम की निंदा करेगा उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. क्योंकि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं न कि किसी पार्टी का.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को PAK ने भारत का राज्य माना ! विदेश मंत्री कुरैशी ने दिया बयान

बता दें कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान को आधार बना कर यूनाइटेड नेशंस को खत भी लिखा, जिसमें भारत पर कश्मीर में हिंसा और मानवाधिकार उल्लघंन जैसे आरोप लगाए गए थे. इस लेटर में साफ लिखा गया था कि भारतीय नेता राहुल गांधी ने भी माना है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए गए एक बयान पर रागिनी नायक ने कहा,सरकार को उस छवि के बारे में पता होना चाहिए जो वे खुद कश्मीर को किस प्रकार से चित्रित कर रही है क्योंकि कई तरह की रिपोर्ट कह रही हैं कि मानवाधिकारों पर अंकुश लगाया गया है.

पढ़ें: FATF के साथ बैठक के लिए बैंकॉक रवाना हुआ पाकिस्तानी दल

उन्होंने कहा कि सरकार को पता होना चाहिए कि कश्मीर की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे चित्रित किया जा रहा है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केवल शब्दों को उठाकर दोष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर डालने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का डोजियर एक झूठ, भ्रामक और गलत सूचनाओं पर आधारित है. यह एक प्रकार की राजनीति है जो भाजपा खेलने की कोशिश कर रही है. रागिनी नायक ने कहा कि कश्मीर में सामान्य स्थिति कायम करना एक आंतरिक मामला है.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे को पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की जुगत में जुट गया है. खबरों के मुताबिक, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने 115 पन्नों का एक डोजियर तैयार किया है.

बता दें कि डोजियर की एक कथित लीक तस्वीर मीडिया में काफी चर्चित हो रही है. इस तस्वीर में एडोल्फ हिटलर के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तुलना की गई है. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हमारे देश के पीएम की निंदा करने वाले देश की निंदा होनी चाहिए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पीएम मोदी में तानाशाही प्रवृत्तियां हैं. वह सत्ता का केंद्रीकरण करना चाहते हैं, लेकिन कोई अन्य देश भारत के पीएम की निंदा करेगा उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. क्योंकि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं न कि किसी पार्टी का.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को PAK ने भारत का राज्य माना ! विदेश मंत्री कुरैशी ने दिया बयान

बता दें कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान को आधार बना कर यूनाइटेड नेशंस को खत भी लिखा, जिसमें भारत पर कश्मीर में हिंसा और मानवाधिकार उल्लघंन जैसे आरोप लगाए गए थे. इस लेटर में साफ लिखा गया था कि भारतीय नेता राहुल गांधी ने भी माना है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए गए एक बयान पर रागिनी नायक ने कहा,सरकार को उस छवि के बारे में पता होना चाहिए जो वे खुद कश्मीर को किस प्रकार से चित्रित कर रही है क्योंकि कई तरह की रिपोर्ट कह रही हैं कि मानवाधिकारों पर अंकुश लगाया गया है.

पढ़ें: FATF के साथ बैठक के लिए बैंकॉक रवाना हुआ पाकिस्तानी दल

उन्होंने कहा कि सरकार को पता होना चाहिए कि कश्मीर की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे चित्रित किया जा रहा है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केवल शब्दों को उठाकर दोष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर डालने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का डोजियर एक झूठ, भ्रामक और गलत सूचनाओं पर आधारित है. यह एक प्रकार की राजनीति है जो भाजपा खेलने की कोशिश कर रही है. रागिनी नायक ने कहा कि कश्मीर में सामान्य स्थिति कायम करना एक आंतरिक मामला है.

Intro:New Delhi: As Pakistan has presented a 115-page dossier on Kashmir at United Nations Human Rights Council, an alleged leaked picture of the dossier were circulating in the media circle which shows that Pakistan has compared Prime Minister Narendra Modi with Adolf Hitler. However, over this issue Congress party opined that any other country belittling our PM must be condemned.


Body:While speaking to ETV Bharat, Congress spokesperson Ragini Nayak said, "I believe that PM Modi has dictatorship tendencies, he wants to centralize power. But I would say that any other country belittling our PM or indulging in name calling of our PM, must be condemned by everybody because he represents India and not just a particular party."

After the reports came in that Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi quoted the statement of Rahul Gandhi in the dossier against India to UNHRC, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman slammed Congress President for making 'irresponsible statements' that fueled Pakistan's attack against India.

Over the statement given by the FM, Ragini Nayak said, "The government must be aware of the image they themselves are portraying in Kashmir because there are so many different kind of reports are saying that human rights have been curtailed. It is the responsibility of the government how the situation of Kashmir has been portrayed internationally. However, they are just picking the words and trying to put the blame on Indian National Congress."


Conclusion:"Pakistan's dossier has been based on lies and falsity and all kind of misleading erroneous information. To decontextualize Rahul Gandhi's statement and use it to the advantage of Pakistan is pety politics which BJP is trying to play. Congress party believes that it is an internal matter to prevail normalcy in Kahmir," she added.
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.