ETV Bharat / bharat

25 विदेशी राजनयिकों का एक और दल कश्मीर में करेगा समान्य हालात का निरीक्षण - 25 विदेशी राजनयिकों का एक और जत्था जाएगा कश्मीर

भारत सरकार ने एक बार फिर कश्मीर में विदेशी राजनयिकों के 25 सदस्यीय दल को वहां के सामान्य हालात का निरीक्षण करने का न्यौता दिया है. सूत्रों के मुताबिक यह दल बुधवार को दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर रवाना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
प्रो हर्ष पंत
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 12:05 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : भारत सरकार ने विदेशी राजनयिकों का एक और दल कश्मीर के मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए वहां भेजने का फैसला किया है. केंद्र सरकार इन राजनयिकों को कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालातों की सामान्य स्थिति से अवगत कराना चाहती है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सरकारी सूत्रों से पता चला है कि दूसरे आधिकारिक बैच में 25 विदेशी दूत शामिल होंगे. इसमें फ्रांस और जर्मनी के राजदूतों के शामिल होने की संभावना है. विदेशी राजनयिकों का दूसरा दल बुधवार से अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करेगा.

भारत सरकार के कदम का स्वागत करते हुए, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक अनुसंधान प्रो. हर्ष पंत ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा प्रदर्शित की जा रही तस्वीर के विपरीत भारत विश्व समुदाय के सामने एक बड़ी तस्वीर पेश करना चाहता है.

पाकिस्तान प्रशासन अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय पर भारत द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा चुका है.

पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर रूस ने एक बार फिर भारत का समर्थन किया

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद और भारतीय संसद द्वारा जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य के विभाजन के बाद, इमरान खान ने आरोप लगाया था कि मोदी प्रशासन कश्मीर से मुसलमानों की जातीय सफाई करने की योजना बना रहा है.

नई दिल्ली : भारत सरकार ने विदेशी राजनयिकों का एक और दल कश्मीर के मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए वहां भेजने का फैसला किया है. केंद्र सरकार इन राजनयिकों को कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालातों की सामान्य स्थिति से अवगत कराना चाहती है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सरकारी सूत्रों से पता चला है कि दूसरे आधिकारिक बैच में 25 विदेशी दूत शामिल होंगे. इसमें फ्रांस और जर्मनी के राजदूतों के शामिल होने की संभावना है. विदेशी राजनयिकों का दूसरा दल बुधवार से अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करेगा.

भारत सरकार के कदम का स्वागत करते हुए, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक अनुसंधान प्रो. हर्ष पंत ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा प्रदर्शित की जा रही तस्वीर के विपरीत भारत विश्व समुदाय के सामने एक बड़ी तस्वीर पेश करना चाहता है.

पाकिस्तान प्रशासन अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय पर भारत द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा चुका है.

पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर रूस ने एक बार फिर भारत का समर्थन किया

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद और भारतीय संसद द्वारा जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य के विभाजन के बाद, इमरान खान ने आरोप लगाया था कि मोदी प्रशासन कश्मीर से मुसलमानों की जातीय सफाई करने की योजना बना रहा है.

Intro:New Delhi: Sources in Government of India have revealed that it is planning to send another batch of foreign envoys stationed in New Delhi to Jammu and Kashmir to display the normalcy which it has achieved since the abrogation of Article 370 on August 5 last year.


Body:Welcoming government of India's move, Observer Research Foundation's Director Research Prof Harsh Pant claimed that India wants to make a bigger statement to the world community contrary to the picture which is being showcased by Islamabad.

Pakistan administration has been accusing India of serious human rights violation at various international platforms since the special status was taken away from Jammu and Kashmir.

Post the revocation of Article 370 and bifurcation of the erstwhile state of J&K by Indian parliament, Imran Khan had alleged that Modi administration is planning to commit the ethnic cleansing of Muslims from Kashmir.






Conclusion:On several occassions, India has slammed Pakistan PM's statement asking him to focus on the atrocities taking place against the minorities in his country.

Government sources have revealed that the second official batch will be consisting of 25 foreign envoys. It is likely to include envoys from France and Germany as well. The second batch of foreign envoys will commence its two day visit from Wednesday.
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.