ETV Bharat / bharat

तिब्बत के सांसद हिंशे फुंचोग ने चीन को दी व्यवहार में बदलाव की सलाह - चीन का रवैया

निर्वासित तिब्बत सरकार के सांसद आचार्य हिंशे फुंचोग ने कहा कि आज भी चीन का रवैया तिब्बतवासियों के प्रति ठीक नहीं है, जिसके चलते आज भी तिब्बती लोग आत्मदाह करने को मजबूर हैं.

आचार्य हिंशे फुंचोग
आचार्य हिंशे फुंचोग
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:06 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:51 PM IST

चंडीगढ़ : तिब्बतवासियों के वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लेने के लिए हरियाणा पहुचे तिब्बत के सांसद आचार्य हिंशे फुंचोग ने कहा कि चीनी रवैये के कारण आज भी तिब्बतवासी आत्मदाह करने को मजबूर हैं, इसलिए चीन को अपना रवैया बदल कर उसमें सुधार करना चाहिए ताकि सभी को जीने का समान अधिकार मिल सके.

प्रवासी तिब्बत वासियों का वार्षिक उत्सव समारोह
प्रवासी तिब्बतवासियों के वार्षिक उत्सव समारोह में मंगलवार को रेवाड़ी पहुंचे आचार्य हिंशे फुंचोग और पूर्व स्पीकर तिब्बत सरकार गेरी डोलमा ने कहा कि तिब्बत के प्रवासी लोग रोजी रोटी कमाने भारत में शीत मार्केट लगाते हैं और यह मार्केट हरियाणा के 10-12 जिलों में साल में करीब 4 महीने के लिए लगाई जाती है. समारोह में सांसद और पूर्व स्पीकर का तिब्बती नृत्य के साथ स्वागत किया गया.

वार्षिक उत्सव समारोह में हिंशे फुंचोग

चीन का रवैया आज भी तिब्बत के प्रति ठीक नहीं
हिंशे फुंचोग ने कहा कि आज भी चीन का रवैया तिब्बतवासियों के प्रति ठीक नहीं है, जिसके चलते तिब्बती लोग आत्मदाह करने को मजबूर हैं. तिब्बती प्रवासी लोग हरियाणा सहित भारत के अन्य हिस्सों में शीत बाजार लगाकर अपना व्यवसाय चलाते हैं, जो भारत में पूरी तरह से महफूज हैं. उन्होंने कहा, 'हम हरियाणा सरकार से अपने तिब्बत प्रवासियों को सहयोग करने की अपील करेंगे ताकि उनके परिवार ठीक से अपना गुजर बसर कर सकें.'

पढ़ें - शांति समझौते के बाद असम से सेना को वापस बुलाएगी केंद्र सरकार

इस अवसर पर गेरी डोमला पूर्व स्पीकर (निर्वासित तिब्बत सरकार) ने कहा कि कानून बनता है, लेकिन उस पर इंप्लीमेंट भी जरूर होना चाहिए. जो लोग गलत कर रहे हैं, वो ये सब अपनी मां, अपनी बहन या बेटी के लिए नहीं चाहेंगे तो वो दूसरों के साथ भी ना करें. उन्हें भी अपने घर की महिलाओं की तरह सम्मान दें. ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें.

उन्होंने कहा, 'हरियाणा के कई राज्यों में प्रवासी तिब्बती अपना व्यवसाय करने के लिए आते हैं और यहां अपनी संस्कृति की छाप छोड़ कर जाते हैं, जो एक अच्छा संकेत है. भारत में हमें और हमारे तिब्बतीवासियों को पूरा मान-सम्मान मिलता है, इसके लिए हम भारत सरकार का शुक्रिया करते हैं.'

चंडीगढ़ : तिब्बतवासियों के वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लेने के लिए हरियाणा पहुचे तिब्बत के सांसद आचार्य हिंशे फुंचोग ने कहा कि चीनी रवैये के कारण आज भी तिब्बतवासी आत्मदाह करने को मजबूर हैं, इसलिए चीन को अपना रवैया बदल कर उसमें सुधार करना चाहिए ताकि सभी को जीने का समान अधिकार मिल सके.

प्रवासी तिब्बत वासियों का वार्षिक उत्सव समारोह
प्रवासी तिब्बतवासियों के वार्षिक उत्सव समारोह में मंगलवार को रेवाड़ी पहुंचे आचार्य हिंशे फुंचोग और पूर्व स्पीकर तिब्बत सरकार गेरी डोलमा ने कहा कि तिब्बत के प्रवासी लोग रोजी रोटी कमाने भारत में शीत मार्केट लगाते हैं और यह मार्केट हरियाणा के 10-12 जिलों में साल में करीब 4 महीने के लिए लगाई जाती है. समारोह में सांसद और पूर्व स्पीकर का तिब्बती नृत्य के साथ स्वागत किया गया.

वार्षिक उत्सव समारोह में हिंशे फुंचोग

चीन का रवैया आज भी तिब्बत के प्रति ठीक नहीं
हिंशे फुंचोग ने कहा कि आज भी चीन का रवैया तिब्बतवासियों के प्रति ठीक नहीं है, जिसके चलते तिब्बती लोग आत्मदाह करने को मजबूर हैं. तिब्बती प्रवासी लोग हरियाणा सहित भारत के अन्य हिस्सों में शीत बाजार लगाकर अपना व्यवसाय चलाते हैं, जो भारत में पूरी तरह से महफूज हैं. उन्होंने कहा, 'हम हरियाणा सरकार से अपने तिब्बत प्रवासियों को सहयोग करने की अपील करेंगे ताकि उनके परिवार ठीक से अपना गुजर बसर कर सकें.'

पढ़ें - शांति समझौते के बाद असम से सेना को वापस बुलाएगी केंद्र सरकार

इस अवसर पर गेरी डोमला पूर्व स्पीकर (निर्वासित तिब्बत सरकार) ने कहा कि कानून बनता है, लेकिन उस पर इंप्लीमेंट भी जरूर होना चाहिए. जो लोग गलत कर रहे हैं, वो ये सब अपनी मां, अपनी बहन या बेटी के लिए नहीं चाहेंगे तो वो दूसरों के साथ भी ना करें. उन्हें भी अपने घर की महिलाओं की तरह सम्मान दें. ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें.

उन्होंने कहा, 'हरियाणा के कई राज्यों में प्रवासी तिब्बती अपना व्यवसाय करने के लिए आते हैं और यहां अपनी संस्कृति की छाप छोड़ कर जाते हैं, जो एक अच्छा संकेत है. भारत में हमें और हमारे तिब्बतीवासियों को पूरा मान-सम्मान मिलता है, इसके लिए हम भारत सरकार का शुक्रिया करते हैं.'

Intro:रेवाड़ी 21 जनवरी।
चीन का रवैया आज भी तिब्बत वासियों के लिए ठीक नहीं है आज भी तिब्बत वासी आत्मदाह करने को मजबूर हैं इसलिए चीन को अपना रवैया बदल कर उसमें सुधार करना चाहिए ताकि सभी को जीने का समान अधिकार मिले।


Body:प्रवासी तिब्बत वासियों के वार्षिक उत्सव समारोह में आज रेवाड़ी पहुंचे तिब्बत के सांसद आचार्य हिंशे फुंचोग व पूर्व स्पीकर तिब्बत सरकार श्रीमती गेरी डोलमा ने कहा कि तिब्बत के प्रवासी लोग रोजी रोटी कमाने भारत में शीत मार्केट लगाते हैं और यह मार्केट हरियाणा के 10-12 जिलों में साल में क़रीब 4 माह के लिए लगाई जाती है। समारोह में सांसद व पूर्व स्पीकर का तिब्बती नृत्य के साथ स्वागत किया गया। तिब्बत सरकार के सांसद आचार्य हिंशे फुंचोग ने कहा कि आज भी चीन का रवैया तिब्बत वासियों के प्रति ठीक नहीं है जिसके चलते आज भी तिब्बती लोग आत्मदाह करने को मजबूर है। तिब्बती प्रवासी लोग हरियाणा सहित भारत के अन्य हिस्सों में शीत बाजार लगाकर अपना व्यवसाय चलाते हैं जो भारत में पूरी तरह से महफूज हैं। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा सरकार से अपने तिब्बत प्रवासियों को सहयोग करने की अपील करेंगे ताकि परिवार अपना ठीक से गुजर बसर कर सके। इस अवसर पर श्रीमती गेरी डोमला पूर्व स्पीकर निर्वासित तिब्बत सरकार ने कहा कि कानून बनता है लेकिन उस पर इंप्लीमेंट भी जरूर होना चाहिए जो लोग गलत कर रहें है वो यह सब अपनी मां, अपनी बहन या बेटी के लिए नही चाहेंगे तो वह दूसरों के साथ भी ना करें उन्हें भी अपने घर की महिलाओं की तरह सम्मान दें ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सके। हरियाणा के कई राज्यों में प्रवासी तिब्बती अपना व्यवसाय करने के लिए आते हैं और वह यहां अपनी संस्कृति की छाप छोड़ कर जाते हैं जो एक अच्छा संकेत है भारत वर्ष में हमें और हमारे तिब्बती वासियों को पूरा मान-सम्मान मिलता है इसके लिए हम भारत सरकार का शुक्रिया करते हैं।
बाइट--आचार्य हिंशे फुंचोग, सांसद तिब्बत सरकार।
बाइट---श्रीमती गेरी डोमला, पूर्व स्पीकर तिब्बत सरकार।


Conclusion:तिब्बत के प्रवासी लोग चार महा शीत बाजार लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने भारत के अन्य प्रांतों सहित हरियाणा में भी व्यवसाय करते हैं।
Last Updated : Feb 17, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.