ETV Bharat / bharat

भारतीय मूल की अनिता भाटिया 'UN वीमेन' की उप कार्यकारी निदेशक बनीं - यूएन विमेन अनिता

भारतीय मूल की अनिता भाटिया को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महिला उप कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है. ये एक ऐसी एजेंसी है जो वैश्विक तौर पर महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर ध्यान केंद्रित करती है. जानें अनिता भाटिया के बारे में विस्तार से......

अनिता भाटिया बनीं 'UN वीमेन' की उप कार्यकारी निदेशक (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 31, 2019, 12:28 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रणनीतिक साझेदारी, संसाधान जुटाने एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महारत रखने वाली भारतीय मूल की अनिता भाटिया को वैश्विक संस्था की महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता पर केंद्रित एजेंसी 'यूएन वीमेन' का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.

भाटिया ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली है और उन्होंने येल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में कला स्नातकोत्तर एवं जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से विधि में 'ज्यूरिस डॉक्टर इन लॉ' की डिग्री हासिल की है.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता के कार्यालय और 'यूएन वीमेन' की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि उन्हें (अनिता भाटिया को) संसाधन प्रबंधन, टिकाऊ एवं भागीदारी पर आधारित लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण संबंधी संयुक्त राष्ट्र की इकाई (यूएन वीमेन) का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

anita bhatia etvbharat
डिजाइन फोटो (सौ. ट्विटर @anitabhatia_wbg)

पढ़ें: भारतीय लेखिका को एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम मिला

विश्व बैंक समूह में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया और वह मुख्यालय एवं इस क्षेत्र में दोनों जगह कई वरिष्ठ पदों एवं प्रबंधकीय पद पर रही हैं.

रणनीतिक साझेदारी, संसाधन जुटाने और प्रबंधन के क्षेत्र में भाटिया के पास अच्छा-खासा अनुभव है.

इससे पहले जानी मानी भारतीय राजनयिक एवं लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम कर चुकीं लक्ष्मी पुरी ने संयुक्त सहायक महासचिव एवं यूएन वीमेन के उप कार्यकारी निदेशक पद पर सेवा दी थी.

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रणनीतिक साझेदारी, संसाधान जुटाने एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महारत रखने वाली भारतीय मूल की अनिता भाटिया को वैश्विक संस्था की महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता पर केंद्रित एजेंसी 'यूएन वीमेन' का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.

भाटिया ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली है और उन्होंने येल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में कला स्नातकोत्तर एवं जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से विधि में 'ज्यूरिस डॉक्टर इन लॉ' की डिग्री हासिल की है.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता के कार्यालय और 'यूएन वीमेन' की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि उन्हें (अनिता भाटिया को) संसाधन प्रबंधन, टिकाऊ एवं भागीदारी पर आधारित लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण संबंधी संयुक्त राष्ट्र की इकाई (यूएन वीमेन) का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

anita bhatia etvbharat
डिजाइन फोटो (सौ. ट्विटर @anitabhatia_wbg)

पढ़ें: भारतीय लेखिका को एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम मिला

विश्व बैंक समूह में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया और वह मुख्यालय एवं इस क्षेत्र में दोनों जगह कई वरिष्ठ पदों एवं प्रबंधकीय पद पर रही हैं.

रणनीतिक साझेदारी, संसाधन जुटाने और प्रबंधन के क्षेत्र में भाटिया के पास अच्छा-खासा अनुभव है.

इससे पहले जानी मानी भारतीय राजनयिक एवं लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम कर चुकीं लक्ष्मी पुरी ने संयुक्त सहायक महासचिव एवं यूएन वीमेन के उप कार्यकारी निदेशक पद पर सेवा दी थी.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.UNITEDNATIONS FES11
UN-INDIAN-APPOINTMENT
Guterres appoints Indian-origin Anita Bhatia as UN-Women's dy executive director
By Yoshita Singh
         United Nations, May 31 (PTI) Indian-origin Anita Bhatia, a veteran in strategic partnerships, resource mobilisation and management, has been appointed by UN Secretary-General Antonio Guterres as the Deputy Executive Director in the global body's agency focussed on women empowerment and gender equality.
         Bhatia holds a Bachelor of Arts in History from Calcutta University, a Master of Arts in Political Science from Yale University and a Juris Doctor in Law from Georgetown University.
         She has been appointed the Deputy Executive Director of the United Nations Entity for Gender Equality and the Empowerment of Women (UN-Women) for Resource Management, Sustainability and Partnerships, a statement from the UN Spokesperson's Office and UN Women said Thursday.
         She has had a distinguished career at the World Bank Group, serving in various senior leadership and management positions, both at the headquarters and in the field.
         Bhatia brings extensive experience in the area of strategic partnerships, resource mobilisation and management.
         Veteran Indian diplomat and a gender equality champion Lakshmi Puri had previously served as the Assistant Secretary-General of the United Nations and Deputy Executive Director of UN Women.
         Bhatia served for several years as Director of Global Partnerships for the International Finance Corporation (IFC), the World Bank Group's private sector arm.
         She developed and expanded innovative partnerships with public and private sector partners to support IFC strategy in key areas, including fragile and conflict-affected states, gender equality, financial inclusion, support to women-owned businesses and other priorities critical to attainment of the Sustainable Development Goals.
         In addition, Bhatia has served as Director of Development Partner Relations for the World Bank, leading efforts to ensure strategic alignment between institutional priorities and resource mobilisation across the group.
         In various positions, she focused on enhancing sustainability, institutional effectiveness and impact through strategic partnerships.
         As Head of IFC's Latin America Advisory Operations, based in Lima and La Paz, she successfully grew the Corporation's reach and impact in the region.
         As Director of Partnerships and Advisory Operations, she oversaw financial management, risk management, portfolio management, knowledge management and learning for Advisory Services across the globe.
         Bhatia has led diverse teams, including as Global Head of Knowledge Management, Head of Business Process Improvement and Head of Change Management. In addition to Latin America, she has worked in Africa, Europe, Central Asia and South and East Asia.
         The key appointment comes less than a week after Guterres appointed decorated Indian Army officer Lieutenant General Shailesh Tinaikar as his new Force Commander of the UN Mission in South Sudan. PTI YAS
CPS
05310952
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.