ETV Bharat / bharat

ग्राम पंचायत चुनावों में एमवीए ने बड़ी जीत दर्ज की : अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में एमवीए गठबंधन की जीत उनके बीच 'बेहतर समन्वय' का परिणाम है. साथ ही दावा किया कि यह सरकार न सिर्फ पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि आगे भी सरकार बनाएगी.

maharasthra
maharasthra
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:09 PM IST

नासिक : शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाडी (एमवीए) ने सोमवार को जारी रूझानों एवं परिणामों के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है. यह बात महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कही. राकांपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा कि एमवीए गठबंधन की जीत उनके बीच 'बेहतर समन्वय' का परिणाम है.

देशमुख ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों में महाविकास आघाडी ने बड़ी सफलता हासिल की है. यह संदेश देता है कि गठबंधन के सभी तीन दल शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अच्छे समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. पिछले महीने विधान परिषद चुनाव के परिणाम इस तथ्य को साबित करते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम या नगर परिषद के भविष्य में होने वाले चुनाव के परिणाम भी एमवीए के पक्ष में होंगे. इन चुनावों में वर्तमान पैटर्न ही सफल होगा.

विपक्षी दल न देखें सपने

एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि एमवीए सरकार न केवल अगले पांच वर्ष तक काम करेगी, बल्कि उसके बाद भी काम करना जारी रखेगी. देशमुख ने कहा कि विपक्षी दलों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करना चाहिए. महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 34 जिलों में 27,920 ग्राम पंचायतों में से 14 हजार ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को हुए थे.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र और कर्नाटक में मराठी क्षेत्र पर विवाद, ठाकरे को कन्नड़ नेताओं का कड़ा जवाब

हालांकि, ग्राम पंचायत के चुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं लड़े गए हैं, लेकिन राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा पैनलों को मैदान में उतारा गया.

नासिक : शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाडी (एमवीए) ने सोमवार को जारी रूझानों एवं परिणामों के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है. यह बात महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कही. राकांपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा कि एमवीए गठबंधन की जीत उनके बीच 'बेहतर समन्वय' का परिणाम है.

देशमुख ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों में महाविकास आघाडी ने बड़ी सफलता हासिल की है. यह संदेश देता है कि गठबंधन के सभी तीन दल शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अच्छे समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. पिछले महीने विधान परिषद चुनाव के परिणाम इस तथ्य को साबित करते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम या नगर परिषद के भविष्य में होने वाले चुनाव के परिणाम भी एमवीए के पक्ष में होंगे. इन चुनावों में वर्तमान पैटर्न ही सफल होगा.

विपक्षी दल न देखें सपने

एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि एमवीए सरकार न केवल अगले पांच वर्ष तक काम करेगी, बल्कि उसके बाद भी काम करना जारी रखेगी. देशमुख ने कहा कि विपक्षी दलों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करना चाहिए. महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 34 जिलों में 27,920 ग्राम पंचायतों में से 14 हजार ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को हुए थे.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र और कर्नाटक में मराठी क्षेत्र पर विवाद, ठाकरे को कन्नड़ नेताओं का कड़ा जवाब

हालांकि, ग्राम पंचायत के चुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं लड़े गए हैं, लेकिन राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा पैनलों को मैदान में उतारा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.