ETV Bharat / bharat

मुंबई : उद्योगपति ने मालाबार हिल में खरीदा एक अरब का घर

मुंबई के मालाबार हिल्स में एक उद्योगपति ने एक लाख 51 हजार 961 रुपये वर्ग फीट के हिसाब से घर खरीदा है. उद्योगपति को 6,371 वर्ग फीट का घर खरीदने के लिए एक अरब रुपये देने पड़े. पढ़ें पूरी खबर...

malabar in home
एक अरब का घर
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:05 AM IST

मुंबई : देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र और शहर मुंबई है. वहीं इस महामारी के बीच में मुंबई के मालाबार हिल में एक उद्यमी ने एक अरब रुपये का घर खरीदा है. यह देश के सबसे महंगे घरों में से एक है.

बता दें कि उद्यमी ने एक लाख 51 हजार 961 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब यह घर खरीदा है. इस घर का कुल क्षेत्रफल 6,371 वर्ग फीट है.

इस घर को खरीदने वाला व्यक्ति उद्योगपति राहुल बजाज का भतीजा अनुराग जैन है. यह घर मालाबार हिल के कारमाइकल रेजिडेंसी भवन की 19वीं मंजिल पर है. इस घर की रजिस्ट्री शुल्क पांच करोड़ रुपये लगे है. वहीं इस घर की वास्तविक कीमत

बता दें कि 2019 में मनीष पटेल नाम के एक शख्स ने एक लाख 29 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से लोढ़ा अपार्टमेंट में एक मकान खरीदा था. वहीं 2018 में एक व्यक्ति ने ब्रीच कैंडी में 2,422 वर्ग फीट घर का एक लाख 49 हजार वर्ग फीट की दर से खरीदा था.

रेडिरेकनर के अनुसार घर की कीमत 46.43 करोड़ रुपये है. हालांकि, इस इमारत की सुख-सुविधाओं को देखते हुए उद्योगपतियों को रेडिरेकनर की दोगुनी कीमत पर एक घर खरीदते हुए देखा जाता है. यही कारण है कि जैन ने वर्ग फीट के लिए एक लाख 51 हजार 961 रुपये दिए हैं.

मुंबई : देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र और शहर मुंबई है. वहीं इस महामारी के बीच में मुंबई के मालाबार हिल में एक उद्यमी ने एक अरब रुपये का घर खरीदा है. यह देश के सबसे महंगे घरों में से एक है.

बता दें कि उद्यमी ने एक लाख 51 हजार 961 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब यह घर खरीदा है. इस घर का कुल क्षेत्रफल 6,371 वर्ग फीट है.

इस घर को खरीदने वाला व्यक्ति उद्योगपति राहुल बजाज का भतीजा अनुराग जैन है. यह घर मालाबार हिल के कारमाइकल रेजिडेंसी भवन की 19वीं मंजिल पर है. इस घर की रजिस्ट्री शुल्क पांच करोड़ रुपये लगे है. वहीं इस घर की वास्तविक कीमत

बता दें कि 2019 में मनीष पटेल नाम के एक शख्स ने एक लाख 29 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से लोढ़ा अपार्टमेंट में एक मकान खरीदा था. वहीं 2018 में एक व्यक्ति ने ब्रीच कैंडी में 2,422 वर्ग फीट घर का एक लाख 49 हजार वर्ग फीट की दर से खरीदा था.

रेडिरेकनर के अनुसार घर की कीमत 46.43 करोड़ रुपये है. हालांकि, इस इमारत की सुख-सुविधाओं को देखते हुए उद्योगपतियों को रेडिरेकनर की दोगुनी कीमत पर एक घर खरीदते हुए देखा जाता है. यही कारण है कि जैन ने वर्ग फीट के लिए एक लाख 51 हजार 961 रुपये दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.