वैसे आप ने कई ट्रेन और एसी बस में सफर किया होगा जिनमें घर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. आप को वाश बेसिन प्यूरिफाइड ड्रिकिंग वाटर मिलता है. लेकिन आप ने कभी सोचा है कि क्या आप को घर जैसि ये सुविधाएं किसी ऑटो रिक्शा में मिल सकती हैं?
जी हां हम बात कर रहे हैं मुंबई के सत्यवान गीते की जिनकी ऑटो में ये सारी सुविधआएं मिल जाएंगी. इस ऑ टो में आपको अपने घर की सारि लग्जरी सुख सुविधाएं मिल जाएंगी.
इस ऑटो में आप को हाथ धुलने के लिए वाश बेसिन और हैंडवाश मिल जाएगा. पीने के लिए प्यूरिफआइड आरो का पानी मिलेगा साथ ही और कई सुविधाएं भी मिलेंगी.
इसके अलावा अगर का मोबाइल डिसचार्ज है तो चिंता मत कीजिए इस ऑटो में मोबाइल चार्जिंग कि सुविधा भी आपको मिल जाएगी.
इसके अलावा सवारियों को गर्मी न लगे इस बात का खास खयाल रखा गया है. इसके लिए इस ऑटो में कुलर भी आप को मिल जाएगा.
इन सुख सुविधाओं के बाद आगर आप का मन गाना सुनने का है तो आप ब्लूटूथ कनेक्ट कर के अपने मनपसंद गाने भी सुन सकते हैं.
इसके साथ ही इस रिक्शा में हेल्थ टिप्स भी दिए जाते हैं.
मुंबई के सत्यवान गीति ने अपने को ग्राहकों को खुश करने का एकअच्छा तरीका ढूंढ़ा है .
सत्यवान ने बताया कि इसका नाम होम सिस्टम रखा गया है, क्योंकि इस ऑटो में घर जैसि सारी सुविधाएं हैं साथ आप इस ऑटो को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.
उन्होनें बताया कि जो सीनियर सिटिजन उनकी पेंशन नहीं आती है और उनके पास आय को दुसरे श्रोत नहीं और अगर उनके साथ कोई देख भाल करने वाला नहीं तो उनको एक किलोमीटर तक फ्री में ड्राप करते हैं.
सत्यवान ने बताया कि एक साथ कई कस्टमर बुक हो जाते हैं जिसकी वजह से सभी कस्टमर्स को टाइम देना मुश्किल हो जाता है.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सत्यवान के ऑटो की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है. सत्यवान ने इसके लिए ट्विंकल को धन्यवाद दिया है.
सत्यवान अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं लेकिन अक्षय से मिलने का सत्यवान का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है.