मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सत्तारूढ़ शिवसेना को पाखंडी बताया है. दरअसल अमृता ने मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय बाल ठाकरे के स्मारक के लिए औरंगाबाद में लगभग 1,000 पेड़ों की कटाई की बात सामने आने के बाद यह बयान दिया है.
गौरतलब है कि मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो लाइन 3 कार शेड निर्माण में पर्यावरण का हवाला देकर शिवसेना ने पेड़ काटने का विरोध किया था.
इसी क्रम में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहला बड़ा फैसले लेते हुए इस पर स्टे जारी कर दिया था.
एक समाचार प्रति की तस्वीर लेते हुए अमृता फडणवीस ने ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, 'पाखंड एक बीमारी है! जल्द ठीक हो जाओ शिवसेना'! पेड़ काटना- अपनी सुविधा में या पेड़ काटने की अनुमति देना केवल जब आप कमीशन कमाते हैं - अक्षम्य पाप !!
इसे भी पढ़ें - अजित पवार ने सरकार बनाने के लिए मुझसे संपर्क किया था : देवेंद्र फडणवीस
हालांकि औरंगाबाद के मेयर नंदकुमार घोडले ने मीडिया को बयान देते हुए दावा किया कि उनका प्रशासन ठाकरे स्मारक के लिए पेड़ काटे जाने की अनुमति नहीं देगा.
उन्होंने कहा, 'स्मारक निर्माण में हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि कोई भी पेड़ नहीं काटा जाए.'
घोडले का यह संदेश ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है. यह शिवसेना का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है. बता दें कि स्मारक में बाल ठाकरे की मूर्ति के साथ एक बगीचा भी विकसित किया जाएगा.