हैदराबाद : क्यों.. सुशांत सिंह राजपूत.. आप अपनी जिंदगी को क्यों खत्म कर ली.. आपकी शानदार प्रतिभा.. आपका शानदार दिमाग.. सब सो गया है.. बिना पूछे, क्यों..? यह उद्गार हैं, अमिताभ बच्चन के. उन्होंने यह बातें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के महज 34 साल की उम्र में खुदकुशी करने के बाद लिखी हैं.
अमिताभ ने आगे लिखा, उनका काम शानदार था.. और उनका दिमाग उससे भी अधिक.. कई बार उन्होंने जिंदगी के फलसफे में डूबकर खुद को पेश किया.. लोग उनकी गहराई से या तो हैरान हो जाते थे या फिर बेपरवाह होकर उनकी ताकत का अंदाजा नहीं समझ पाते थे.
अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं, 'कुछ हैरानी करते थे तो कुछ टाल दिया करते थे. कुछ के लिए यह हल्की-फुल्की चुहलबाजी से ज्यादा और कुछ नहीं था..'