ETV Bharat / bharat

सुशांत को अमिताभ ने दी श्रद्धांजलि, फेसबुक पोस्ट में बयां किया दुख - सुशांत को अमिताभ ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है. सभी लोग अपने-अपने तरीके से सुशांत के जाने पर शोक संदेश जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने भी एक विस्तृत फेसबुक पोस्ट लिखा है.

amitabh writes emotional message for sushant
सुशांत को अमिताभ ने दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 9:26 AM IST

हैदराबाद : क्यों.. सुशांत सिंह राजपूत.. आप अपनी जिंदगी को क्यों खत्म कर ली.. आपकी शानदार प्रतिभा.. आपका शानदार दिमाग.. सब सो गया है.. बिना पूछे, क्यों..? यह उद्गार हैं, अमिताभ बच्चन के. उन्होंने यह बातें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के महज 34 साल की उम्र में खुदकुशी करने के बाद लिखी हैं.

अमिताभ ने आगे लिखा, उनका काम शानदार था.. और उनका दिमाग उससे भी अधिक.. कई बार उन्होंने जिंदगी के फलसफे में डूबकर खुद को पेश किया.. लोग उनकी गहराई से या तो हैरान हो जाते थे या फिर बेपरवाह होकर उनकी ताकत का अंदाजा नहीं समझ पाते थे.

amitabh writes emotional message for sushant
सुशांत को अमिताभ ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं, 'कुछ हैरानी करते थे तो कुछ टाल दिया करते थे. कुछ के लिए यह हल्की-फुल्की चुहलबाजी से ज्यादा और कुछ नहीं था..'

हैदराबाद : क्यों.. सुशांत सिंह राजपूत.. आप अपनी जिंदगी को क्यों खत्म कर ली.. आपकी शानदार प्रतिभा.. आपका शानदार दिमाग.. सब सो गया है.. बिना पूछे, क्यों..? यह उद्गार हैं, अमिताभ बच्चन के. उन्होंने यह बातें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के महज 34 साल की उम्र में खुदकुशी करने के बाद लिखी हैं.

अमिताभ ने आगे लिखा, उनका काम शानदार था.. और उनका दिमाग उससे भी अधिक.. कई बार उन्होंने जिंदगी के फलसफे में डूबकर खुद को पेश किया.. लोग उनकी गहराई से या तो हैरान हो जाते थे या फिर बेपरवाह होकर उनकी ताकत का अंदाजा नहीं समझ पाते थे.

amitabh writes emotional message for sushant
सुशांत को अमिताभ ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं, 'कुछ हैरानी करते थे तो कुछ टाल दिया करते थे. कुछ के लिए यह हल्की-फुल्की चुहलबाजी से ज्यादा और कुछ नहीं था..'

Last Updated : Jun 16, 2020, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.