नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने देश की राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग दंगा करवाने वालों के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि वह आज भी निर्लज होकर कहते हैं , हम शाहीनबाग वालों के साथ हैं. जो लोग दंगे करवाते हैं, जो दंगों के लिए उकसाते हैं, दिल्ली वालों को उन्हें वोट देने चाहिए?
शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने वादों से मुकरती है. इस सरकार ने दिल्ली को पांच सालों में बीस साल पीछे धकेल दिया है. केजरीवाल अब जब वोट मांगने निकलते हैं तो पुराने वादों की बात नहीं करते हैं पर मैं आपको उनके पुराने वादे याद कराऊंगा.
मंत्री ने कहा केजरीवाल ने वादा किया था कि वह एक हजार नए स्कूल बनवाएंगे, मैं पूछना चाहता हूं कहां हैं वह स्कूल? आपने मौजूदा स्कूलों की स्थिति भी खराब कर दी है.
पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2020: ट्विटर पर केजरीवाल ने अमित शाह पर ली चुटकी
उन्होंने कहा, JNU में भारत विरोधी नारे लगाए, तो मोदी जी ने उन्हें जेल में डाल दिया. लेकिन अब आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की इजाजत चाहिए, जो उनको नहीं मिलेगी.