नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर के विकास में एक अवरोधक था और के साथ ही इस क्षेत्र में विकास की यात्रा शुरू हो जाएगी.
शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में 'सबसे बड़ा अवरोधक' था और 10 वर्षों के भीतर, यह राज्य देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा.
इस मौके पर शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे.
स्वदेश में निर्मित इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए शाह ने कहा, 'मैं मानता हूं कि अनुच्छेद 370 न केवल इस देश की एकता के लिए बाधा था, बल्कि यह कश्मीर के विकास के लिए भी सबसे बड़ा अवरोधक था. मुझे यकीन है कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हम आतंकवाद और क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले विचारों को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल होंगे.'
इसे भी पढे़ं- दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, कितना है किराया, जानें
शाह ने यह भी कहा, 'रेलवे को महात्मा गांधी के साथ अपने संबंधों का दस्तावेजीकरण करना चाहिए क्योंकि यह स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.'
बता दें, आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है. एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और वाराणसी के बीच भी चलती है.