ETV Bharat / bharat

आने वाले 10 सालों में देश का सबसे विकसित राज्य होगा जम्मू कश्मीर : अमित शाह - विकसित राज्य होगा जम्मू कश्मीर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ किया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में सबसे बड़ा अवरोधक था. पढ़ें विस्तार से...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 6:30 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर के विकास में एक अवरोधक था और के साथ ही इस क्षेत्र में विकास की यात्रा शुरू हो जाएगी.

शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में 'सबसे बड़ा अवरोधक' था और 10 वर्षों के भीतर, यह राज्य देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा.

इस मौके पर शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

स्वदेश में निर्मित इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए शाह ने कहा, 'मैं मानता हूं कि अनुच्छेद 370 न केवल इस देश की एकता के लिए बाधा था, बल्कि यह कश्मीर के विकास के लिए भी सबसे बड़ा अवरोधक था. मुझे यकीन है कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हम आतंकवाद और क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले विचारों को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल होंगे.'

इसे भी पढे़ं- दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, कितना है किराया, जानें

शाह ने यह भी कहा, 'रेलवे को महात्मा गांधी के साथ अपने संबंधों का दस्तावेजीकरण करना चाहिए क्योंकि यह स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.'

बता दें, आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है. एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और वाराणसी के बीच भी चलती है.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर के विकास में एक अवरोधक था और के साथ ही इस क्षेत्र में विकास की यात्रा शुरू हो जाएगी.

शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में 'सबसे बड़ा अवरोधक' था और 10 वर्षों के भीतर, यह राज्य देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा.

इस मौके पर शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

स्वदेश में निर्मित इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए शाह ने कहा, 'मैं मानता हूं कि अनुच्छेद 370 न केवल इस देश की एकता के लिए बाधा था, बल्कि यह कश्मीर के विकास के लिए भी सबसे बड़ा अवरोधक था. मुझे यकीन है कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हम आतंकवाद और क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले विचारों को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल होंगे.'

इसे भी पढे़ं- दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, कितना है किराया, जानें

शाह ने यह भी कहा, 'रेलवे को महात्मा गांधी के साथ अपने संबंधों का दस्तावेजीकरण करना चाहिए क्योंकि यह स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.'

बता दें, आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है. एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और वाराणसी के बीच भी चलती है.

Intro:New Delhi: Union Home Minister Amit Shah on Thursday said that abrogation of Article 370 will not only eliminate terrorism from Jammu & Kashmir, it will also eliminate ideologies that have spawned terror.


Body:Terming the scraping of the controversial article as a "Historic decision" taken by the Narendra Modi Government, Shah said that Article 370 and 35A were stumbling block in the process of development of J&K.

Shah, who formally flagged off New Delhi to Katra (in Jammu and Kashmir), Vande Mataram express also spelt out a 10 years target to upgrade J&K.

"I believe in the next 10 years, J&K will be developed into one of the most developed states in the country and this high speed train service starting today was the first step in this direction," said Shah.

The Home Minister said that Vande Bharat Express is a gift for J&K's development. "This would also encourage religious tourism in the region," he said.

Shah further said that Vande Bharat Express is a big tribute to Mahatma Gandhi's vision on his 150th birth centenary. "I urge the railway ministry to take initiatives to showcase the connection between Mahatma Gandhi and Railways and how their connection contributed in India's freedom movement," said Shah.



Conclusion:Railway Minister Piyush Goel said that his ministry will install CCTVs across entire railway network.

"In our efforts to make railway journey secured, we will install CCTV camera in all railway stations and trains," said Goyal.

He further said that by 2022, there will be direct railway connectivity from Kanyakumari to Kashmir.

The Vande Bharat Express will run from New Delhi to Katra six days in a week at a speed of 130 kmph. Touted to be one India's fastest train, Vande Bharat Express will reach the destination in 8 hours.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.