ETV Bharat / bharat

शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कहा- स्थानीय शांति समिति को फिर करें सक्रिय - दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से कहा कि किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए स्थानीय शांति समिति को फिर से सक्रिय किया जाए.

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:25 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से कहा कि किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए स्थानीय शांति समिति को फिर से सक्रिय किया जाए.

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में बलों की कमी के कारण हिंसा बढ़ गई.

इसके पहले एक रिपोर्ट आई थी कि दिल्ली पुलिस आयुक्त पटनायक ने गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में बताया था कि पर्याप्त बलों की कमी है.

एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया कि उसने सुरक्षा बलों की कमी के कारण हिंसा बढ़ने की गृह मंत्रालय को जानकारी दी थी.

इसके पूर्व मंगलवार की सुबह गृहमंत्री शाह ने नॉर्थ ब्लॉक में एक बैठक बुलाई और सोमवार की हिंसा के बाद समग्र स्थिति का जायजा लिया

सूत्रों के अनुसार, शाह ने कहा कि आकलन के अनुसार राजधानी में भड़की हिंसा स्वतः स्फूर्त थी. शाह ने दिल्ली पुलिस पर भी भरोसा जताया और कहा कि स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा बल ने संयम बरता है.

गृहमंत्री शाह ने लोगों से अफवाह फैलाने से रोकने की अपील की. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों से संवेदनशील क्षेत्रों में बैठकें करने को कहा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द संवेदनशील पुलिस स्टेशन का दौरा करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें- दिल्ली हिंसा में 13 की मौत, 186 घायल, उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और गृह मंत्रालय और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से कहा कि किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए स्थानीय शांति समिति को फिर से सक्रिय किया जाए.

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में बलों की कमी के कारण हिंसा बढ़ गई.

इसके पहले एक रिपोर्ट आई थी कि दिल्ली पुलिस आयुक्त पटनायक ने गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में बताया था कि पर्याप्त बलों की कमी है.

एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया कि उसने सुरक्षा बलों की कमी के कारण हिंसा बढ़ने की गृह मंत्रालय को जानकारी दी थी.

इसके पूर्व मंगलवार की सुबह गृहमंत्री शाह ने नॉर्थ ब्लॉक में एक बैठक बुलाई और सोमवार की हिंसा के बाद समग्र स्थिति का जायजा लिया

सूत्रों के अनुसार, शाह ने कहा कि आकलन के अनुसार राजधानी में भड़की हिंसा स्वतः स्फूर्त थी. शाह ने दिल्ली पुलिस पर भी भरोसा जताया और कहा कि स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा बल ने संयम बरता है.

गृहमंत्री शाह ने लोगों से अफवाह फैलाने से रोकने की अपील की. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों से संवेदनशील क्षेत्रों में बैठकें करने को कहा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द संवेदनशील पुलिस स्टेशन का दौरा करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें- दिल्ली हिंसा में 13 की मौत, 186 घायल, उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और गृह मंत्रालय और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.