ETV Bharat / bharat

बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल - AMIT SHAH

AMIT SHAH
अमित शाह
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 6:35 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 6:49 PM IST

15:14 December 19

केंद्रीय गृह मंत्री बंगाल में जनसभा को किया संबोधित

शाह का संबोधन

बिंदुवार पढ़ें शाह ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा:-

  • ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दूसरे दलों के लोगों को ले जाती है. मैं उन्हें कांग्रेस में उनके दिनों की याद दिलाना चाहता हूं. जब बंगाल के लोग बंगाल की स्थिति को बदलने के लिए भाजपा के साथ आ रहे हैं, तो वह चिंतित क्यों हैं
  • आज पश्चिम बंगाल में हमारे साथ एक एमपी, नौ एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं.
  • शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, त्रिणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं.
  • भाजपा में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें. लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया.
  • कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता. मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. हमारे दिलीप घोष की आध्यक्षता और पीएम मोदी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं.

14:56 December 19

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया. 

कुल ग्यारह विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद आज भाजप में शामिल हुए. विधायकों में शुभेंदु अधकारी, तापसी मोंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता,दिपाली बिस्वास, सुकरा मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बनर्जी मैत्री शामिल हैं. 

पर्बा बर्दवान से टीएमसी सांसद, सुनील मोंडल और पूर्व सांसद दशरथ टिर्के आज भाजपा में शामिल हुए.

14:01 December 19

बेलिजुरी गांव में एक किसान के घर शाह का लंच

किसान के घर पर खाना

गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलिजुरी गांव में एक किसान के घर पर खाना खाया.

13:48 December 19

किसान के घर भोजन कर रहे हैं शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मिदनापुर में किसान के घर खाना खाया. उन्होंने जमीन पर बैठकर बीजेपी नेताओं के साथ खाना खाया है. इसके बाद वे मिदनापुर के कॉलज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

13:48 December 19

महामाया मंदिर में अमित शाह ने की पूजा

गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के देवी महामाया मंदिर में पूजा की. गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौर पर हैं.

13:48 December 19

खुदीराम बोस के परिवार ने जताई खुशी

अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के परिवार वालों से मुलाकात की है. इस पर परिवार वालों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पहली बार किसी पार्टी ने सम्मान दिया है.

13:28 December 19

महामाया मंदिर पहुंचे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के क्रम में मिदनापुर स्थित महामाया मंदिर पहुंचे. 

13:15 December 19

ओछी राजनीति की कल्पना नहीं- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बंगाल के अंदर जो ओछी राजनीति करते हैं मैं उनको बताने आया हूं कि खुदीराम बोस जितने बंगाल के थे, उतने ही पूरे भारत के थे और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जितने उत्तरप्रदेश के थे उतने ही बंगाल के थे. भारत की आजादी के लिए लड़ने वालों ने कभी इस प्रकार की ओछी राजनीति की कल्पना नहीं की होगी.

13:00 December 19

मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य मिला-शाह

गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर यहां की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य मिला. स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल और बंगाली सपूतों का योगदान भारत कभी भूला नहीं सकता और खुदीराम बोस इसी परंपरा के वाहक थे. 

12:56 December 19

सिद्धेश्वरी मंदिर में शाह ने की पूजा

सिद्धेश्वरी मंदिर में अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा की.

12:48 December 19

परिवार के सदस्यों को किया सम्मानित

AMIT SHAH
मिदनापुर में अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी मिदनापुर में खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें सम्मानित किया.

12:43 December 19

स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अमित शाह ने कहा कि उन्हें शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

12:43 December 19

मिदनापुर पहुंचे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर पहंच गए हैं. यहां पर वह सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा वह स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर भी जाएंगे. 

12:06 December 19

कुछ ही देर में सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा करेंगे शाह

काली मंदिर में पूजा करेंगे शाह

गृह मंत्री के आगे के कार्यक्रमों के मुताबिक, अमित शाह कुछ ही समय में मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा करेंगे.

मंदिर के पुरोहित हिमाद्री चटर्जी ने बताया कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं. इसी के साथ गृह मंत्री के आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है. वहीं, पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया गया है.

11:14 December 19

मिदनापुर के लिए रवाना हुए अमित शाह

अमित शाह कोलकाता से मिदनापुर के लिए रवाना हो गए हैं. यहां पर वे सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में अमित शाह की रैली है.

11:13 December 19

'मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय'

पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है. स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया. मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं.

10:48 December 19

रामकृष्ण मिशन आश्रम में शाह ने की पूजा

AMIT SHAH
आश्रम में शाह ने की पूजा

गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के रामकृष्ण मिशन आश्रम में पूजा की.

10:47 December 19

शाह स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थल पर पहुंचे, कहा उनके आदर्श आज की दुनिया में कहीं अधिक प्रासंगिक

स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते शाह
रामकृष्ण मिशन आश्रम में शाह

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार सुबह उत्तर कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी के महापुरुष के आदर्श आज की दुनिया में और भी प्रासंगिक हैं.

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की संस्कृति तथा मूल्यों को विश्वभर में पहुंचाने के लिए उनकी सराहना की.

शाह ने संवाददाताओं से कहा, स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति, दृष्टिकोण और मूल्य विश्वभर में पहुंचाए। उन्होंने आध्यात्मिकता और आधुनिकता को आपस में जोड़ा. उनकी जन्मस्थली पर आने के बाद मुझे महसूस हुआ कि उनके आदर्श आज की दुनिया में भी प्रासंगिक बने हुए हैं, बल्कि आज के समय में उनके आदर्शों की आवश्यकता कहीं अधिक है.

शाह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जो मार्ग दिखाया है उससे न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व समृद्धि के रास्ते पर अग्रसर होगा.
 

10:37 December 19

स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे अमित शाह

स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे शाह

गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में पश्चिम बंगाल के नायक स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. यहां पर अमित शाह ने पत्रकारों को विक्ट्री साइन दिखाया है.

10:36 December 19

मिदनापुर में किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे अमित शाह

AMIT SHAH
किसान के घर दोपहर का भोजन

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर का का भोजन मिदनापुर में एक किसान के यहां करेंगे. मिदनापुर के बेलीजुरी गांव में किसान सनातन सिंह के यहां अमित शाह के भोजन की तैयारी की गई है.

10:36 December 19

मिदनापुर में लगे अमित शाह गो बैक के पोस्टर

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आज गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह के कई कार्यक्रम हैं. पश्चिमी मिदनापुर में आज अमित शाह स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा वे महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. अमित शाह दोपहर में बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर में भोजन करेंगे. इसके बाद वे मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में रैली करेंगे.

09:18 December 19

टीएमसी के असंतुष्ट नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अमित शाह ने कोलकाता पहुंचने पर ट्वीट किया

  • Reached Kolkata!
    I bow to this revered land of greats like Gurudev Tagore, Ishwar Chandra Vidyasagar & Syama Prasad Mookerjee.
    কলকাতায় পৌঁছালাম।
    কবিগুরু রবীন্দ্রনাথ ঠাকুর, ঈশ্বরচন্দ্র বিদ্যাসাগর এবং শ্যামাপ্রসাদ মুখোপাধ্যায়ের মত মহামানবের এই পুণ্য ভূমিকে আমি শতকোটি প্রণাম জানাই pic.twitter.com/rEGSjc87Rk

    — Amit Shah (@AmitShah) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता पहुंचे हैं.

कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता तथा जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे.

09:05 December 19

स्पीकर ने नामंजूर किया शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा

टीएमसी विधायक शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने नामंजूर कर दिया है. इस बीच बिमान बनर्जी का कहना है कि शुभेंदु अधिकारी उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं, अब विधानसभा स्पीकर ने टीएमसी विधायक को 21 दिसंबर को उनके चैंबर में पेश होने को कहा है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें यकीन नहीं हो जाता है कि ये इस्तीफा 'स्वैच्छिक और वास्तविक' नहीं है, तब तक वो संविधान के प्रावधानों के मुताबिक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर सकते हैं.

08:58 December 19

शाह की मौजूदगी में शुभेंदु समेत कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि आज अमित शाह की मौजूदगी आज शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. शाह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान वहां शुभेंदु अधिकारी और अन्य टीएमसी के बागी नेता मौजूद होंगे.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सात से आठ टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई पंचायत सदस्य और 10,000 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल होंगे.

08:42 December 19

तृणमूल समर्थित शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

पोस्टर को लेकर विरोध
पोस्टर को लेकर विरोध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को बोलपुर आ रहे हैं. यही वजह है कि शहर का कायापलट हो रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के झंडे देखे जा सकते हैं. टीएमसी भी पार्टी का झंडा बुलंद कर रही है. इसी बीच एक पोस्टर को लेकर शांतिनिकेतन में तृणमूल समर्थित शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कारण है पोस्टर में विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर, अमित शाह की तस्वीर के नीचे लगी है, जिसे लेकर विरोध में मार्च निकाला जा रहा है.

06:27 December 19

अमित शाह लाइव अपडेट

अमित शाह बंगाल में

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शाह सप्ताहांत के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

न्यूटाउन के होटल में रुकेंगे शाह
भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह कोलकाता पहुंचने पर न्यूटाउन के होटल में रूकेंगे.

शाह का कार्यक्रम-मिदनापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
उन्होंने बताया, शनिवार सुबह शाह का एनआईए के अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह उत्तरी कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

भाजपा नेता ने कहा, इसके बाद शाह मिदनापुर जाएंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे.

किसान के घर भोजन करेंगे शाह
उन्होंने बताया कि इसके बाद गृहमंत्री एक किसान के घर में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर मिदनापुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा नेता ने कहा, 'ऐसी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता रैली के दौरान भाजपा में शामिल होंगे. इस रैली के बाद शाह कोलकाता वापस लौट आएंगे और यहां राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन का जायजा लेंगे.'

 विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर के भोजन का कार्यक्रम

अमित शाह का रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाने का कार्यक्रम है.

भाजपा नेता ने कहा, 'इसके बाद शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.'

उल्लेखनीय है कि शाह का दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ी खींचतान के बीच हो रहा है जिसकी शुरुआत गृह मंत्रालय द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा कार्यमुक्त कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के निर्देश के बाद हुई. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस निर्देश का विरोध करते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ और अस्वीकार्य करार दिया है.

शाह के दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने कहा कि इसका शायद ही कोई असर होगा क्योंकि राज्य की जनता ममता बनर्जी के साथ है.

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि विधानसभा चुनाव होने तक शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.

राज्य में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है.

15:14 December 19

केंद्रीय गृह मंत्री बंगाल में जनसभा को किया संबोधित

शाह का संबोधन

बिंदुवार पढ़ें शाह ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा:-

  • ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दूसरे दलों के लोगों को ले जाती है. मैं उन्हें कांग्रेस में उनके दिनों की याद दिलाना चाहता हूं. जब बंगाल के लोग बंगाल की स्थिति को बदलने के लिए भाजपा के साथ आ रहे हैं, तो वह चिंतित क्यों हैं
  • आज पश्चिम बंगाल में हमारे साथ एक एमपी, नौ एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं.
  • शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, त्रिणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं.
  • भाजपा में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें. लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया.
  • कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता. मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. हमारे दिलीप घोष की आध्यक्षता और पीएम मोदी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं.

14:56 December 19

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया. 

कुल ग्यारह विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद आज भाजप में शामिल हुए. विधायकों में शुभेंदु अधकारी, तापसी मोंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता,दिपाली बिस्वास, सुकरा मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बनर्जी मैत्री शामिल हैं. 

पर्बा बर्दवान से टीएमसी सांसद, सुनील मोंडल और पूर्व सांसद दशरथ टिर्के आज भाजपा में शामिल हुए.

14:01 December 19

बेलिजुरी गांव में एक किसान के घर शाह का लंच

किसान के घर पर खाना

गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलिजुरी गांव में एक किसान के घर पर खाना खाया.

13:48 December 19

किसान के घर भोजन कर रहे हैं शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मिदनापुर में किसान के घर खाना खाया. उन्होंने जमीन पर बैठकर बीजेपी नेताओं के साथ खाना खाया है. इसके बाद वे मिदनापुर के कॉलज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

13:48 December 19

महामाया मंदिर में अमित शाह ने की पूजा

गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के देवी महामाया मंदिर में पूजा की. गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौर पर हैं.

13:48 December 19

खुदीराम बोस के परिवार ने जताई खुशी

अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के परिवार वालों से मुलाकात की है. इस पर परिवार वालों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पहली बार किसी पार्टी ने सम्मान दिया है.

13:28 December 19

महामाया मंदिर पहुंचे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के क्रम में मिदनापुर स्थित महामाया मंदिर पहुंचे. 

13:15 December 19

ओछी राजनीति की कल्पना नहीं- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बंगाल के अंदर जो ओछी राजनीति करते हैं मैं उनको बताने आया हूं कि खुदीराम बोस जितने बंगाल के थे, उतने ही पूरे भारत के थे और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जितने उत्तरप्रदेश के थे उतने ही बंगाल के थे. भारत की आजादी के लिए लड़ने वालों ने कभी इस प्रकार की ओछी राजनीति की कल्पना नहीं की होगी.

13:00 December 19

मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य मिला-शाह

गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर यहां की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य मिला. स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल और बंगाली सपूतों का योगदान भारत कभी भूला नहीं सकता और खुदीराम बोस इसी परंपरा के वाहक थे. 

12:56 December 19

सिद्धेश्वरी मंदिर में शाह ने की पूजा

सिद्धेश्वरी मंदिर में अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा की.

12:48 December 19

परिवार के सदस्यों को किया सम्मानित

AMIT SHAH
मिदनापुर में अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी मिदनापुर में खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें सम्मानित किया.

12:43 December 19

स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अमित शाह ने कहा कि उन्हें शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

12:43 December 19

मिदनापुर पहुंचे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर पहंच गए हैं. यहां पर वह सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा वह स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर भी जाएंगे. 

12:06 December 19

कुछ ही देर में सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा करेंगे शाह

काली मंदिर में पूजा करेंगे शाह

गृह मंत्री के आगे के कार्यक्रमों के मुताबिक, अमित शाह कुछ ही समय में मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा करेंगे.

मंदिर के पुरोहित हिमाद्री चटर्जी ने बताया कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं. इसी के साथ गृह मंत्री के आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है. वहीं, पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया गया है.

11:14 December 19

मिदनापुर के लिए रवाना हुए अमित शाह

अमित शाह कोलकाता से मिदनापुर के लिए रवाना हो गए हैं. यहां पर वे सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में अमित शाह की रैली है.

11:13 December 19

'मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय'

पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है. स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया. मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं.

10:48 December 19

रामकृष्ण मिशन आश्रम में शाह ने की पूजा

AMIT SHAH
आश्रम में शाह ने की पूजा

गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के रामकृष्ण मिशन आश्रम में पूजा की.

10:47 December 19

शाह स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थल पर पहुंचे, कहा उनके आदर्श आज की दुनिया में कहीं अधिक प्रासंगिक

स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते शाह
रामकृष्ण मिशन आश्रम में शाह

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार सुबह उत्तर कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी के महापुरुष के आदर्श आज की दुनिया में और भी प्रासंगिक हैं.

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की संस्कृति तथा मूल्यों को विश्वभर में पहुंचाने के लिए उनकी सराहना की.

शाह ने संवाददाताओं से कहा, स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति, दृष्टिकोण और मूल्य विश्वभर में पहुंचाए। उन्होंने आध्यात्मिकता और आधुनिकता को आपस में जोड़ा. उनकी जन्मस्थली पर आने के बाद मुझे महसूस हुआ कि उनके आदर्श आज की दुनिया में भी प्रासंगिक बने हुए हैं, बल्कि आज के समय में उनके आदर्शों की आवश्यकता कहीं अधिक है.

शाह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जो मार्ग दिखाया है उससे न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व समृद्धि के रास्ते पर अग्रसर होगा.
 

10:37 December 19

स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे अमित शाह

स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे शाह

गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में पश्चिम बंगाल के नायक स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. यहां पर अमित शाह ने पत्रकारों को विक्ट्री साइन दिखाया है.

10:36 December 19

मिदनापुर में किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे अमित शाह

AMIT SHAH
किसान के घर दोपहर का भोजन

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर का का भोजन मिदनापुर में एक किसान के यहां करेंगे. मिदनापुर के बेलीजुरी गांव में किसान सनातन सिंह के यहां अमित शाह के भोजन की तैयारी की गई है.

10:36 December 19

मिदनापुर में लगे अमित शाह गो बैक के पोस्टर

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आज गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह के कई कार्यक्रम हैं. पश्चिमी मिदनापुर में आज अमित शाह स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा वे महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. अमित शाह दोपहर में बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर में भोजन करेंगे. इसके बाद वे मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में रैली करेंगे.

09:18 December 19

टीएमसी के असंतुष्ट नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अमित शाह ने कोलकाता पहुंचने पर ट्वीट किया

  • Reached Kolkata!
    I bow to this revered land of greats like Gurudev Tagore, Ishwar Chandra Vidyasagar & Syama Prasad Mookerjee.
    কলকাতায় পৌঁছালাম।
    কবিগুরু রবীন্দ্রনাথ ঠাকুর, ঈশ্বরচন্দ্র বিদ্যাসাগর এবং শ্যামাপ্রসাদ মুখোপাধ্যায়ের মত মহামানবের এই পুণ্য ভূমিকে আমি শতকোটি প্রণাম জানাই pic.twitter.com/rEGSjc87Rk

    — Amit Shah (@AmitShah) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता पहुंचे हैं.

कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता तथा जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे.

09:05 December 19

स्पीकर ने नामंजूर किया शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा

टीएमसी विधायक शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने नामंजूर कर दिया है. इस बीच बिमान बनर्जी का कहना है कि शुभेंदु अधिकारी उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं, अब विधानसभा स्पीकर ने टीएमसी विधायक को 21 दिसंबर को उनके चैंबर में पेश होने को कहा है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें यकीन नहीं हो जाता है कि ये इस्तीफा 'स्वैच्छिक और वास्तविक' नहीं है, तब तक वो संविधान के प्रावधानों के मुताबिक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर सकते हैं.

08:58 December 19

शाह की मौजूदगी में शुभेंदु समेत कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि आज अमित शाह की मौजूदगी आज शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. शाह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान वहां शुभेंदु अधिकारी और अन्य टीएमसी के बागी नेता मौजूद होंगे.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सात से आठ टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई पंचायत सदस्य और 10,000 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल होंगे.

08:42 December 19

तृणमूल समर्थित शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

पोस्टर को लेकर विरोध
पोस्टर को लेकर विरोध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को बोलपुर आ रहे हैं. यही वजह है कि शहर का कायापलट हो रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के झंडे देखे जा सकते हैं. टीएमसी भी पार्टी का झंडा बुलंद कर रही है. इसी बीच एक पोस्टर को लेकर शांतिनिकेतन में तृणमूल समर्थित शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कारण है पोस्टर में विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर, अमित शाह की तस्वीर के नीचे लगी है, जिसे लेकर विरोध में मार्च निकाला जा रहा है.

06:27 December 19

अमित शाह लाइव अपडेट

अमित शाह बंगाल में

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शाह सप्ताहांत के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

न्यूटाउन के होटल में रुकेंगे शाह
भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह कोलकाता पहुंचने पर न्यूटाउन के होटल में रूकेंगे.

शाह का कार्यक्रम-मिदनापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
उन्होंने बताया, शनिवार सुबह शाह का एनआईए के अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह उत्तरी कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

भाजपा नेता ने कहा, इसके बाद शाह मिदनापुर जाएंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे.

किसान के घर भोजन करेंगे शाह
उन्होंने बताया कि इसके बाद गृहमंत्री एक किसान के घर में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर मिदनापुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा नेता ने कहा, 'ऐसी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता रैली के दौरान भाजपा में शामिल होंगे. इस रैली के बाद शाह कोलकाता वापस लौट आएंगे और यहां राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन का जायजा लेंगे.'

 विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर के भोजन का कार्यक्रम

अमित शाह का रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाने का कार्यक्रम है.

भाजपा नेता ने कहा, 'इसके बाद शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.'

उल्लेखनीय है कि शाह का दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ी खींचतान के बीच हो रहा है जिसकी शुरुआत गृह मंत्रालय द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा कार्यमुक्त कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के निर्देश के बाद हुई. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस निर्देश का विरोध करते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ और अस्वीकार्य करार दिया है.

शाह के दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने कहा कि इसका शायद ही कोई असर होगा क्योंकि राज्य की जनता ममता बनर्जी के साथ है.

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि विधानसभा चुनाव होने तक शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.

राज्य में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.