नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैंटोनमेंट में स्थित डीआरडीओ द्वारा बानए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी भी मौजूद थे.
इस अस्पताल में 1000 बेड मौजूद हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीआरडीओ, गृह मंत्रालय, टाटा संस उद्योग और कई संगठनों के समर्थन से 1000 बेड का यह अस्पताल 11 दिन में तैयार हो गया है. इसमें 250 आईसीयू बेड की व्यवस्था है, जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
यह अस्पताल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट रक्षा मंत्रालय की जमीन पर महज 11 दिन के भीतर बनाया गया है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल का संचालन सशस्त्र बलों के कर्मी करेंगे.
पढ़ें-दिल्ली में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर
आज ही सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को शुरू किया जा रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इसका उद्घाटन किया. यह राधा स्वामी सत्संग व्यास में स्थित है. राजधानी में करीब एक लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.