मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निमित्त प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। इस क्रम में गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को सांगली पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांगली जिले में भाजपा सरकार ने लगभग 11 लाख किसानों का करीब 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है.
अमित शाह ने कहा ' सांगली जिले में भाजपा सरकार ने लगभग 11 लाख किसानों का करीब 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, 1.17 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाये हैं, 46,000 महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, 38,000 घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम किया.'
भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था तो एनसीपी और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था.
शाह ने अनुच्छेद 370 पर कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ने 370 हटाने का विरोध किया और ये तक कहा कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. 5 अगस्त 2019 को 370 हटाई गई है, अब 5 अक्टूबर भी बीत गया है. खून की नदियां तो छोड़िए, कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी है.
पढ़ें - पवार बोले, मैं अभी जवान हूं, भाजपा-शिवसेना का बोरिया-बिस्तर समेटकर करूंगा आराम
इतना ही नहीं भाजपा नेता ने जनसमूह से कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP की सरकार थी, तो उन्होंने महाराष्ट्र को 5 वर्ष में केवल 1 लाख 15 हजार 500 करोड़ रुपये दिये. लेकिन आपने मोदी जी और देवेंद्र फडणवीस जी की सरकार बनाई तो मोदी जी ने 2 लाख 86 हजार 356 करोड़ रुपये महाराष्ट्र के विकास के लिए दिये हैं.