श्रीनगर : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार ने नौ महीने अस्पताल में रहने के बाद पुनः जम्मू कश्मीर पुलिस में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) का पदभार संभाल लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
फरवरी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता मारा गया था. उस मुठभेड़ में दक्षिणी कश्मीर के तत्कालीन डीआईजी अमित कुमार (41) को पेट में गोली लगी थी.
मुठभेड़ के पांच दिन बाद उन्हें गंभीर हालत में श्रीनगर स्थित सेना अस्पताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था जहां उनकी पांच बड़ी सर्जरी की गई थी. कुमार को एम्स से इस महीने के पहले सप्ताह में छुट्टी दे दी गई थी और उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कार्यभार संभाल लिया.
कुमार जम्मू कश्मीर कैडर के 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पुलिस मुख्यालय में उप महानिरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है.