ETV Bharat / bharat

कोरोना मरीज के साथ ज्यादती, छह किलोमीटर दूर जाने के लिए मांगे 9 हजार रु. - कोरोना महामारी

पश्चिम बंगाल में एक एंबुलेंस चालक की क्रूरता का मामला सामने आया है. चालक ने कोरोना संक्रमित से छह किलोमीटर की दूरी के लिए नौ हजार रुपये की मांग की. संक्रमित बच्चे के पिता ने बताया कि पैसे न दे पाने की वजह से मेरे नौ माह के बच्चे से ऑक्सीजन का सपोर्ट हटा दिया. संक्रमित बच्चे और उसकी मां को एंबुलेंस से उतार दिया. पढ़ें पूरी खबर...

एंबुलेंस
एंबुलेंस
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 5:46 PM IST

कोलकाता : देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस बीच कई दिल दहलाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल से एक ऐसा मामला आया है. यहां पर एक एंबुलेंस चालक ने कथित तौर पर कोरोना संक्रमित दो बच्चों को और उनकी मां को वाहन से नीचे उतरने के लिए मजबूर कर दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि वह दो अस्पतालों के बीच की छह किलोमीटर की दूरी के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं दे सकते हैं. आरोप है कि चालक ने छह किलोमीटर के लिए नौ हजार रुपये मांगे थे.

बच्चे के पिता ने बताया कि जब बात डॉक्टरों तक पहुंची तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया इसके बाद एंबुलेंस चालक ने दो हजार रुपये पर समझौता किया.

एक बच्चे की उम्र नौ वर्ष है तो वहीं दूसरे की उम्र नौ माह है. दोनों इलाज के लिए बाल्य स्वास्थ्य संस्थान में इलाज के लिए गए थे, जहां पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें राजकीय अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मदद लेनी चाही.

बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि बाल्य स्वास्थ्य संस्थान से कोलकाता मेडिकल हॉस्पिटल (केएमसीएच) तक ले जाने के लिए ड्राइवर ने 9,200 रुपयों की मांग की. इन दोनों अस्पतालों के बीच की दूरी छह किलोमीटर है. उसने कहा कि इतने पैसों का भुगतान नहीं कर सकता हूं. उसके सामने गिड़गिड़ाता रहा.

पिता ने कहा कि उसने मेरे छोटे बच्चे को ऑक्सीजन से हटा दिया, उसे और उसकी मां को एंबुलेंस से उतार दिया.

उन्होंने कहा, 'मैं आईसीएच डॉक्टरों का शुक्रगुजार हूं. उनकी वजह से मेरे बच्चों को बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच ले जाया जा सका.

कोलकाता : देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस बीच कई दिल दहलाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल से एक ऐसा मामला आया है. यहां पर एक एंबुलेंस चालक ने कथित तौर पर कोरोना संक्रमित दो बच्चों को और उनकी मां को वाहन से नीचे उतरने के लिए मजबूर कर दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि वह दो अस्पतालों के बीच की छह किलोमीटर की दूरी के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं दे सकते हैं. आरोप है कि चालक ने छह किलोमीटर के लिए नौ हजार रुपये मांगे थे.

बच्चे के पिता ने बताया कि जब बात डॉक्टरों तक पहुंची तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया इसके बाद एंबुलेंस चालक ने दो हजार रुपये पर समझौता किया.

एक बच्चे की उम्र नौ वर्ष है तो वहीं दूसरे की उम्र नौ माह है. दोनों इलाज के लिए बाल्य स्वास्थ्य संस्थान में इलाज के लिए गए थे, जहां पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें राजकीय अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मदद लेनी चाही.

बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि बाल्य स्वास्थ्य संस्थान से कोलकाता मेडिकल हॉस्पिटल (केएमसीएच) तक ले जाने के लिए ड्राइवर ने 9,200 रुपयों की मांग की. इन दोनों अस्पतालों के बीच की दूरी छह किलोमीटर है. उसने कहा कि इतने पैसों का भुगतान नहीं कर सकता हूं. उसके सामने गिड़गिड़ाता रहा.

पिता ने कहा कि उसने मेरे छोटे बच्चे को ऑक्सीजन से हटा दिया, उसे और उसकी मां को एंबुलेंस से उतार दिया.

उन्होंने कहा, 'मैं आईसीएच डॉक्टरों का शुक्रगुजार हूं. उनकी वजह से मेरे बच्चों को बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच ले जाया जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.