नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आजम खान पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. अमर सिंह ने कहा है कि यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जिसमें करोड़ों की संपत्ति जमीन जायदाद को रजिस्ट्रेशन कराकर निजीकरण करने की कोशिश की गई है.
उन्होंने कहा कि जमीन का निजीकरण करके उस पर निजी विश्वविद्यालय बनाया गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सिंह ने कहा कि आजम खान हमेशा से दूसरों पर आरोप लगाते रहे हैं और अब जब उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है तो वो इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
अमर सिंह पर कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान को खुद को बहुत बड़ा नेता मानते हैं.
पढ़ें- आजम खान पर राजस्व विभाग का शिकंजा, सपा नेता भू-माफिया घोषित
उन्होंने कहा कि अब मोदी जी और योगी जी ने लोगों के दिल से आजम खान नाम के गुंडे का भय निकाल दिया है. इसलिए अब लोग उनके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आजम खान वह नेता है जिनके समधी ने भी पारिवारिक मामले में उन पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया है ऐसे में एक जनता के प्रतिनिधि को अपने पद पर बने रहना उचित नहीं है.