ETV Bharat / bharat

अयोध्या में भूमि पूजन पर रोक नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका खारिज - अयोध्या भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी पांच अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया जाना है. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. भूमि पूजन पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है.

ayodhya-bhumi-pujan
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या में भूमि पूजन के खिलाफ याचिका खारिज की
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 3:49 PM IST

प्रयागराज : पांच अगस्त को राम मंदिर के लिए प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. अयोध्या में भूमि पूजन पर रोक लगाने के लिए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया.

ayodhya-bhumi-pujan
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या में भूमि पूजन के खिलाफ याचिका खारिज की

सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया था कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह में लगभग 300 लोगों को आमंत्रित किया गया है. कोरोना महामारी का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने आशंका जताई थी कि आयोजन में शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) जैसे मानकों का उल्लंघन हो सकता है.

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आयोजित 'भूमि पूजन समारोह' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई अन्य दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है.

प्रयागराज : पांच अगस्त को राम मंदिर के लिए प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. अयोध्या में भूमि पूजन पर रोक लगाने के लिए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया.

ayodhya-bhumi-pujan
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या में भूमि पूजन के खिलाफ याचिका खारिज की

सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया था कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह में लगभग 300 लोगों को आमंत्रित किया गया है. कोरोना महामारी का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने आशंका जताई थी कि आयोजन में शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) जैसे मानकों का उल्लंघन हो सकता है.

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आयोजित 'भूमि पूजन समारोह' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई अन्य दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.