नई दिल्ली : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपना पक्ष रखने के लिए देशभर में रैलियां आयोजित कर रही है.
बहरहाल, अखिल भारतीय संत समिति भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर आ गई है. अखिल भारतीय संत समिति ने सीएए के पक्ष में देशभर के साधु-संतों की रविवार को बैठक बुलाई. बैठक में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ, आचार्य अमित अविचल दास दंडी, स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती सहित कई और अन्य प्रमुख साधु संत मौजूद रहे.
इस दौरान महंत सुरेंद्र नाथ ने कहा की देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. विपक्षी दल इसे शांत करने की बजाय आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. इस कानून को लेकर वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
सुरेंद्र नाथ के अनुसार, 'हम लोग देशभर में रैली करेंगे. जन जागरण कार्यक्रम चलाएंगे, जनता के बीच जाएंगे और इस कानून की खूबियां बताएंगे, जनता को हम लोग बताएंगे कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि यह नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून से किसी भी समाज के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.'
इसे भी पढ़ें- वाराणसी : उपद्रवियों के साथ मिलकर देश को अशांत कर रहा विपक्ष - सीएम योगी
बैठक में सीएए के समर्थन में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने के लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया है.
बकौल महंत सुरेंद्र नाथ, 'हम लोग देशभर में सीएए से जुड़ी भ्रामक चीजों और अफवाहों को खत्म कर कानून की सही जानकारी पहुंचाएंगे.'