ETV Bharat / bharat

जदयू प्रवक्ता ने की कोरोना वायरस से प्रशांत किशोर की तुलना, कहा- खो चुके हैं विश्वास

प्रशांत किशोर और जदयू नेतृत्व की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. पीके के ट्वीट पर अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा है कि रंग मिलाने के अलावा सीएम नीतीश के पास कई काम हैं. वहीं, पीके को अपने कद को देखकर बोलने की नसीहत भी दी. अजय आलोक ने पीके को कोरोना वायरस तक करार दिया. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
अजय आलोक और पीके
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:40 AM IST

नई दिल्ली/ पटना : प्रशांत किशोर (पीके) के खिलाफ जदयू के नेताओं ने हमलावर रुख अपनाया है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने पीके को कोरोना वायरस करार दिया. उन्होंने कहा , 'यह आदमी भरोसेमंद नहीं है. वह मोदी जी और नीतीश जी का भरोसा नहीं जीत सका. वह AAP के लिए काम करते हैं, राहुल गांधी से बात करते हैं, ममता दीदी के साथ बैठते हैं. कौन उस पर भरोसा करेगा? हमें खुशी है कि यह कोरोना वायरस हमें छोड़ रहा है, वह जहां चाहे वहां जा सकता है.'

इससे पहले जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को सीएम नीतीश कुमार ने साफ-साफ कह दिया है कि पीके जहां जाना चाहते हैं, जा सकते हैं. वहीं, पीके ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया. जिसके बाद नीतीश के समर्थन में पूर्व जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने पीके पर निशाना साधा है.

मीडिया से बातचीत करते अजय आलोक

सीएम नीतीश के बयान पर प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा 'नीतीश कुमार आप क्यों इतना गिर गए कि आपको झूठ बोलना पड़ा कि आपने मुझे जेडीयू में शामिल क्यों और कैसे किया! आपकी ओर से पूरी नाकामयाब कोशिश की गई कि आपकी तरह मेरा भी रंग हो जाए! और अगर आप सच बता रहे हैं और उसपर जो यकीन कर रहे हैं, तो आपमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि आप अमित शाह द्वारा सुझाए गए किसी व्यक्ति की बात सुनें?'

'पीके को कद देखकर बोलना चाहिए'
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. आलोक ने ट्वीट कर लिखा, 'अरे नीतीश कुमार का 'फॉल' देखने का सपना देखते देखते लालू जी होटवार जेल पहुंच गए भई, आप कहां जाओगे? राजनीतिक विश्वसनीयता कहां हैं आपकी ? कांग्रेस, आप, एसएस, टीएमसी, डीएमके? कोई तो बताओ ? नीतीश जी को बहुत काम हैं भई तुमसे रंग मिलाने के अलावा, वैसे भी अपना कद देखकर बोलना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के बयान पर बोले pk- बिहार आकर दूंगा जवाब

'ट्विटर वाली पार्टी नहीं है जेडीयू'
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने जेडीयू की बैठक में एक बार फिर से कहा कि अमित शाह के कहने पर ही पीके को पार्टी में जगह दी गई थी. इसलिए पीके से ही पूछिए कि रहना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने यहां तक कहा कि जेडीयू ट्वीटर वाली पार्टी नहीं है. समान लोगों की पार्टी है. जिस पर पीके ने पलटवार कर सीएम पर सीधे निशाना साधा.

नई दिल्ली/ पटना : प्रशांत किशोर (पीके) के खिलाफ जदयू के नेताओं ने हमलावर रुख अपनाया है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने पीके को कोरोना वायरस करार दिया. उन्होंने कहा , 'यह आदमी भरोसेमंद नहीं है. वह मोदी जी और नीतीश जी का भरोसा नहीं जीत सका. वह AAP के लिए काम करते हैं, राहुल गांधी से बात करते हैं, ममता दीदी के साथ बैठते हैं. कौन उस पर भरोसा करेगा? हमें खुशी है कि यह कोरोना वायरस हमें छोड़ रहा है, वह जहां चाहे वहां जा सकता है.'

इससे पहले जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को सीएम नीतीश कुमार ने साफ-साफ कह दिया है कि पीके जहां जाना चाहते हैं, जा सकते हैं. वहीं, पीके ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया. जिसके बाद नीतीश के समर्थन में पूर्व जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने पीके पर निशाना साधा है.

मीडिया से बातचीत करते अजय आलोक

सीएम नीतीश के बयान पर प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा 'नीतीश कुमार आप क्यों इतना गिर गए कि आपको झूठ बोलना पड़ा कि आपने मुझे जेडीयू में शामिल क्यों और कैसे किया! आपकी ओर से पूरी नाकामयाब कोशिश की गई कि आपकी तरह मेरा भी रंग हो जाए! और अगर आप सच बता रहे हैं और उसपर जो यकीन कर रहे हैं, तो आपमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि आप अमित शाह द्वारा सुझाए गए किसी व्यक्ति की बात सुनें?'

'पीके को कद देखकर बोलना चाहिए'
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. आलोक ने ट्वीट कर लिखा, 'अरे नीतीश कुमार का 'फॉल' देखने का सपना देखते देखते लालू जी होटवार जेल पहुंच गए भई, आप कहां जाओगे? राजनीतिक विश्वसनीयता कहां हैं आपकी ? कांग्रेस, आप, एसएस, टीएमसी, डीएमके? कोई तो बताओ ? नीतीश जी को बहुत काम हैं भई तुमसे रंग मिलाने के अलावा, वैसे भी अपना कद देखकर बोलना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के बयान पर बोले pk- बिहार आकर दूंगा जवाब

'ट्विटर वाली पार्टी नहीं है जेडीयू'
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने जेडीयू की बैठक में एक बार फिर से कहा कि अमित शाह के कहने पर ही पीके को पार्टी में जगह दी गई थी. इसलिए पीके से ही पूछिए कि रहना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने यहां तक कहा कि जेडीयू ट्वीटर वाली पार्टी नहीं है. समान लोगों की पार्टी है. जिस पर पीके ने पलटवार कर सीएम पर सीधे निशाना साधा.

Intro:Body:

ajay alok tweet, cm nitish kumar, prashant kishor, bihar politics, twitter war, jdu, पटना, बिहार, बिहार की सियासत, जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, सीएम नीतीश कुमार, अजय आलोक ने पीके पर  साधा निशाना, अमित शाह 


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.