नई दिल्ली : नोकिया ने सोमवार को कहा कि उसके साफ्टवेयर उत्पाद भारत में भारती एयरटेल की वायस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) नेटवर्क को सक्षम बना रहे हैं.
एयरटेल अपनी क्लाउडिफिकेशन रणनीति के तहत नोकिया के क्लाउडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर को लागू करेगी.
नोकिया ने एक बयान में बताया कि यह नेटवर्क 11 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सुचारू रूप से सेवाएं मुहैया करा सकता है और ये भारत में सबसे बड़ा और दुनिया में नोकिया द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा क्लाउड आधारित वोओएलटीई नेटवर्क है.
बयान में कहा गया है कि एयरटेल ने नोकिया के साफ्टवेयर के आधार पर भारत का सबसे बड़ा खुला क्लाउड आधारित वीओएलटीई नेटवर्क तैयार किया है, जिससे एयरटेल अपने ग्राहकों को अधिक तेज और अधिक भरोसेमंद, तथा किफायती कॉल सेवाएं मुहैया करा सकता है.
बयान के मुताबिक यह समाधान भारत के सभी 22 दूरसंचार सेवा क्षेत्रों में उपलब्ध होगा और पारंपरिक 2जी या 3जी सर्किट की तुलना में बहुत कम बिजली और जगह लेता है.
क्लाउडबैंड एक ओपन, स्केलेबल, लचीला प्लेटफ़ॉर्म है जो एयरटेल को वास्तविक समय में और लागत-प्रभावी तरीके से बदलते खपत पैटर्न के अनुसार नेटवर्क क्षमता को अनुकूलित करने की अनुमति देगा.
यह भी पढ़ें- जियोमीट में नहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की टाइम लिमिट, जूम पर सिर्फ 40 मिनट फ्री सुविधा
भारती एयरटेल के सीटीओ रणदीप शेखों ने कहा, 'देश का सबसे बड़ा ओपन क्लाउड आधारित VoLTE नेटवर्क एयरटेल के सफर में एक प्रमुख मील का पत्थर है. हमारा उद्देश्य हमारी वास्तुकला को सरल बनाना और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए क्लाउड आर्किटेक्चर के लाभों को फिर से हासिल करना है और नए ग्राहकों की तेजी से डिलीवरी को सक्षम करना है.'
नोकिया के मुख्य डिजिटल अधिकारी और नोकिया सॉफ्टवेयर के अध्यक्ष भास्कर गोर्ती ने कहा, 'नोकिया के वाहक-ग्रेड क्लाउड सॉफ्टवेयर समाधान सादगी और लचीलेपन को चलाते हैं और एयरटेल के ठोस 5 जी नेटवर्क नींव को मजबूत करेंगे और नए डिजिटल समाधानों के लिए ग्राहक और अनुभव केंद्रित होंगे.'