नई दिल्ली : चीन में 400 से अधिक लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एअर इंडिया ने हांगकांग जाने वालीं अपनी सभी उ़ड़ानों को 8 फरवरी से स्थगित करने की बात कही है.
राष्ट्रीय विमानन कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एअर इंडिया 7 फरवरी को AI314 के उड़ान भरने के बाद हांगकांग के लिए अपनी सभी उड़ान निलंबित करने जा रही है.
एअर इंडिया पहले ही दिल्ली से शंघाई रूट पर परिचालन बंद कर चुका है. इंडिगो ने भी भारत और चीन के बीच सभी तीन उड़ानों को निलंबित कर रखा है.
पढ़ें- कोरोना वायरस : विशेष विमान से और 323 नागरिक स्वदेश लौटे
इस बीच, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, कोलकाता में फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने एयरलाइंस को भेजे एक पत्र में कहा है, 'सभी एयरलाइंस को चीन से आने वाले किसी भी यात्री को, जिसमें किसी भी चीन यात्री को या चीन से किसी भी वैध ETA/E-VISA वाले विदेशी नागरिक को जो भारत में किसी भी गंतव्य तक जा सकता है, विमान में सवार होने की अनुमति न दी जाए.'
विशेष रूप से, भारत में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि की गई है और उन्हें अस्पतालों और अलग वार्डों में निगरानी में रखा गया है.