ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : एअर इंडिया आठ फरवरी से स्थगित करेगा हांगकांग की उड़ानें - आठ फरवरी से हांगकांग की उड़ानें स्थगित

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एअर इंडिया ने हांगकांग जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को आठ फरवरी से स्थगित करने की घोषणा की है. इससे पहले इंडिगो ने भी भारत और चीन के बीच सभी उड़ानों को स्थगित कर रखा है.

ETV  BHARAT
एयर इंडिया
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:00 AM IST

नई दिल्ली : चीन में 400 से अधिक लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एअर इंडिया ने हांगकांग जाने वालीं अपनी सभी उ़ड़ानों को 8 फरवरी से स्थगित करने की बात कही है.

राष्ट्रीय विमानन कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एअर इंडिया 7 फरवरी को AI314 के उड़ान भरने के बाद हांगकांग के लिए अपनी सभी उड़ान निलंबित करने जा रही है.

एअर इंडिया पहले ही दिल्ली से शंघाई रूट पर परिचालन बंद कर चुका है. इंडिगो ने भी भारत और चीन के बीच सभी तीन उड़ानों को निलंबित कर रखा है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : विशेष विमान से और 323 नागरिक स्वदेश लौटे

इस बीच, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, कोलकाता में फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने एयरलाइंस को भेजे एक पत्र में कहा है, 'सभी एयरलाइंस को चीन से आने वाले किसी भी यात्री को, जिसमें किसी भी चीन यात्री को या चीन से किसी भी वैध ETA/E-VISA वाले विदेशी नागरिक को जो भारत में किसी भी गंतव्य तक जा सकता है, विमान में सवार होने की अनुमति न दी जाए.'

विशेष रूप से, भारत में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि की गई है और उन्हें अस्पतालों और अलग वार्डों में निगरानी में रखा गया है.

नई दिल्ली : चीन में 400 से अधिक लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एअर इंडिया ने हांगकांग जाने वालीं अपनी सभी उ़ड़ानों को 8 फरवरी से स्थगित करने की बात कही है.

राष्ट्रीय विमानन कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एअर इंडिया 7 फरवरी को AI314 के उड़ान भरने के बाद हांगकांग के लिए अपनी सभी उड़ान निलंबित करने जा रही है.

एअर इंडिया पहले ही दिल्ली से शंघाई रूट पर परिचालन बंद कर चुका है. इंडिगो ने भी भारत और चीन के बीच सभी तीन उड़ानों को निलंबित कर रखा है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : विशेष विमान से और 323 नागरिक स्वदेश लौटे

इस बीच, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, कोलकाता में फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने एयरलाइंस को भेजे एक पत्र में कहा है, 'सभी एयरलाइंस को चीन से आने वाले किसी भी यात्री को, जिसमें किसी भी चीन यात्री को या चीन से किसी भी वैध ETA/E-VISA वाले विदेशी नागरिक को जो भारत में किसी भी गंतव्य तक जा सकता है, विमान में सवार होने की अनुमति न दी जाए.'

विशेष रूप से, भारत में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि की गई है और उन्हें अस्पतालों और अलग वार्डों में निगरानी में रखा गया है.

Intro:New Delhi: In the wake of the coronavirus outbreak in China that has claimed more than 400 lives, Air India today said that it will suspend all its flights to Hong Kong from February 8.


Body:The national carrier chairman and managing director Ashwani Lohani said, "In view of the coronavirus issue Air India is suspending its flight to Hong Kong after flying AI314 on the 7th February 2020."

Air India has already curtailed operations in Delhi to Shanghai route. Indigo has also suspended all three flights between India and China.




Conclusion:Meanwhile, Bureau of Immigration, Foreigners Regional Registration Officer in Kolkata sent a letter to airlines which said, "All Airlines are informed not to take on board any passenger from China, including Chinese or other foreign nationals who may be holding valid ETA/E-VISA to board their aircraft for any destination in India."

Notably, three cases of coronavirus have been confirmed in India and they are placed under observation at hospitals and isolation wards.
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:00 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.