नई दिल्ली: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाले एयर इंडिया के विमान की सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए तैयार हो रहे विमान बोइंग 777 में आग उस वक्त लगी, जब विमान में एयर कंडीशनर (एसी) रिपेयरिंग का काम चल रहा था. एयर इंडिया ने इसे छोटी घटना बताया है.
अधिकारियों ने बताया कि एसी की मरम्मत के दौरान विमान खाली था, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. विमान दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहा था.