लखनऊ : अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम पक्षकारों के साथ बैठक की. नदवा कॉलेज में हुई इस बैठक में चार सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिव्यू पिटिशन दाखिल करने पर अपनी सहमति दी है. इस दौरान सदस्यों से वकालतनामे पर हस्ताक्षर कराये गये हैं.
बता दें कि इकबाल अंसारी और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस बैठक से किनारा कर लिया था. अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से पुनर्विचार याचिका दायर करने की बातें सामने आ रही थीं.
सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से वकील जफरयाब जिलानी ने बताया कि आज बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी के साथ बैठक हुई, जिसमें चार पक्षों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर अपनी रजामंदी दी है. रविवार को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा.
बीते नौ नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन पक्षकार रामलला विराजमान को देने, मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार से ट्रस्ट बनाने और मुस्लिम पक्ष को अलग से पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था.