ETV Bharat / bharat

अयोध्या पर पुनर्विचार याचिका : AIMPLB के फैसले का समर्थन करेगा AIMIM - अकबरुद्दीन - AIMPLB के फैसले का समर्थन

AIMIM ने अयोध्या मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के फैसले को समर्थन देने की बात कही है. एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं. इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं.'

अकबरुद्दीन ओवैसी
अकबरुद्दीन ओवैसी
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:52 PM IST

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के पुनर्विचार याचिका दायर करने के फैसले का उनकी पार्टी समर्थन करेगी.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरुद्दीन ने हैरानी जताई कि 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कब सजा मिलेगी.

अकबरुद्दीन ने छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की बरसी से पहले यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार देर रात आयोजित एक बैठक में कहा, 'हमें न्याय पर भरोसा है. यह विश्वास हमें पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कह रहा है. हमें इस देश के संविधान पर भरोसा है.'

ओवैसी ने कहा, 'हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं. इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं. इसे किसी गलत ढंग से नहीं देखा जाना चाहिए.'

पढ़ें- धवन बोले- मुझे बाबरी केस से हटाया गया, जमीयत ने किया इनकार

बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. AIMIM द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि के मालिकाना हक पर फैसला मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है.

प्रस्ताव के अनुसार बैठक में मालिकाना हक पर शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के AIMPLB के फैसले का समर्थन किया गया.

AIMPLB ने पहले कहा था कि पुनर्विचार याचिका नौ दिसंबर तक दाखिल की जाएगी. बोर्ड ने हाल में कहा था कि देश में 99 प्रतिशत मुसलमान अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा चाहते हैं.

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के पुनर्विचार याचिका दायर करने के फैसले का उनकी पार्टी समर्थन करेगी.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरुद्दीन ने हैरानी जताई कि 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कब सजा मिलेगी.

अकबरुद्दीन ने छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की बरसी से पहले यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार देर रात आयोजित एक बैठक में कहा, 'हमें न्याय पर भरोसा है. यह विश्वास हमें पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कह रहा है. हमें इस देश के संविधान पर भरोसा है.'

ओवैसी ने कहा, 'हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं. इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं. इसे किसी गलत ढंग से नहीं देखा जाना चाहिए.'

पढ़ें- धवन बोले- मुझे बाबरी केस से हटाया गया, जमीयत ने किया इनकार

बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. AIMIM द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि के मालिकाना हक पर फैसला मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है.

प्रस्ताव के अनुसार बैठक में मालिकाना हक पर शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के AIMPLB के फैसले का समर्थन किया गया.

AIMPLB ने पहले कहा था कि पुनर्विचार याचिका नौ दिसंबर तक दाखिल की जाएगी. बोर्ड ने हाल में कहा था कि देश में 99 प्रतिशत मुसलमान अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा चाहते हैं.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 19:58 HRS IST




             
  • एआईएमआईएम पुनर्विचार याचिका दायर करने के एआईएमपीएलबी के फैसले का समर्थन करेगा: अकबरूद्दीन



हैदराबाद, तीन दिसंबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) पुनर्विचार याचिका दायर करने वाला है।



एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने हैरानी जताई कि 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कब सजा मिलेगी।



उन्होंने छह दिसम्बर को बाबरी मस्जिद ढहाने ढहाये जाने की बरसी से पहले यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार देर रात आयोजित एक विरोध बैठक में कहा, ‘‘हमें न्याय पर भरोसा है। यह विश्वास हमें पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कह रहा है। हमें इस देश के संविधान पर भरोसा है।’’



अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं। इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं। इसे किसी गलत ढंग से नहीं देखा जाना चाहिए।’’



बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया। एआईएमआईएम द्वारा मीडिया को जारी इस प्रस्ताव के अनुसार बैठक में कहा गया है कि बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि के मालिकाना हक पर फैसला ‘‘मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है।’’



प्रस्ताव के अनुसार मालिकाना हक पर शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के एआईएमपीएलबी के फैसले का समर्थन किया गया।



एआईएमपीएलबी ने पहले कहा था कि पुनर्विचार याचिका नौ दिसम्बर तक दाखिल की जायेगी।



बोर्ड ने हाल में कहा था कि देश में 99 प्रतिशत मुसलमान फैसले की समीक्षा चाहते है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.