हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के पुनर्विचार याचिका दायर करने के फैसले का उनकी पार्टी समर्थन करेगी.
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरुद्दीन ने हैरानी जताई कि 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कब सजा मिलेगी.
अकबरुद्दीन ने छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की बरसी से पहले यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार देर रात आयोजित एक बैठक में कहा, 'हमें न्याय पर भरोसा है. यह विश्वास हमें पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कह रहा है. हमें इस देश के संविधान पर भरोसा है.'
ओवैसी ने कहा, 'हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं. इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं. इसे किसी गलत ढंग से नहीं देखा जाना चाहिए.'
पढ़ें- धवन बोले- मुझे बाबरी केस से हटाया गया, जमीयत ने किया इनकार
बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. AIMIM द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि के मालिकाना हक पर फैसला मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है.
प्रस्ताव के अनुसार बैठक में मालिकाना हक पर शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के AIMPLB के फैसले का समर्थन किया गया.
AIMPLB ने पहले कहा था कि पुनर्विचार याचिका नौ दिसंबर तक दाखिल की जाएगी. बोर्ड ने हाल में कहा था कि देश में 99 प्रतिशत मुसलमान अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा चाहते हैं.