ETV Bharat / bharat

हैदराबाद एनकाउंटर : चारों आरोपियों के शवों का आज होगा दूसरा पोस्टमार्टम - AIIMS forms team

तेलंगाना के हैदराबाद में बीते दिनों हुए रेप के बाद हत्या मामले में चार आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर एसआईटी गठित की गई है. इस दौरान एम्स में फॉरेंसिक विभाग ने इन आरोपियों के दूसरे पोस्टमार्टम के लिए टीम गठित की है.

ETV BHARAT
हैदराबाद एन्काउंटर
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 12:04 AM IST

नई दिल्ली : एम्स ने हैदराबाद के समीप एक महिला पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दूसरी बार पोस्टमार्टम करने के लिए तीन फॉरेंसिक डॉक्टरों का दल गठित किया है. ये चारों आरोपी बीते छह दिसंबर को एक कथित मुठभेड़ में मारे गए थे.

एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व वाले दल में डॉ. आदर्श कुमार और डॉ. अभिषेक यादव सदस्य हैं. पोस्टमार्टम में डॉ. वरुण चंद्रा टीम की मदद करेंगे.

तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव को भेजे एक पत्र में एम्स ने बताया कि टीम हैदराबाद में सोमवार 23 दिसंबर को पूर्वाह्न नौ बजे सरकारी गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में दूसरा पोस्टमार्टम करेगी.

एक सूत्र ने बताया, 'चिकित्सा बोर्ड 22 दिसंबर को शाम सवा पांच बजे तेलंगाना के लिए रवाना होगा और 23 दिसंबर को लौटेगा.'

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने चारों आरोपियों का दूसरा पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया था. उच्च न्यायालय के पूर्व के आदेश के अनुसार शवों को गांधी अस्पताल में रखा गया है.

उच्च न्यायालय में आरोपियों की न्यायेतर हत्याओं और इसे फर्जी मुठभेड़ बताने का आरोप लगाते हुए याचिकाएं दायर की गई थीं.

खंडपीठ ने निर्देश दिया था कि पोस्टमार्टम 23 दिसंबर से पहले किया जाए और उच्च न्यायालय के महापंजीयक को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए.

पोस्टमार्टम के बाद शवों को चारों आरोपियों के परिवारों को सौंपा जा सकता है. डॉक्टरों को उनके द्वारा एकत्रित किए गए सबूतों के आधार पर स्वतंत्र राय पेश करने की सलाह दी गई है.

इन चारों आरोपियों को महिला पशु चिकित्सा से बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के बाद उसका शव जलाने के आरोप में 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे.

पढ़ें- तेलंगाना HC ने शवों को सुरक्षित रखने का दिया आदेश, सोमवार को होगी सुनवाई

गौरतलब है कि गत छह दिसंबर को पुलिस ने चट्टनपल्ली में एक मुठभेड़ में इन चारों आरोपियों को उस वक्त मार गिराया था, जब उन्हें जांच के लिए अपराध दृश्य की पुनर्रचना के लिए मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था. इस ‘मुठभेड़’ पर कई कानूनी प्रश्नचिह्न लगे हैं.

पहला पोस्टमार्टम महबूबनगर के एक सरकारी अस्पताल में छह दिसंबर को किया गया था, जिस दिन चारों आरोपी मारे गए थे. वहां से उनके शवों को गांधी अस्पताल ले जाया गया था.

नई दिल्ली : एम्स ने हैदराबाद के समीप एक महिला पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दूसरी बार पोस्टमार्टम करने के लिए तीन फॉरेंसिक डॉक्टरों का दल गठित किया है. ये चारों आरोपी बीते छह दिसंबर को एक कथित मुठभेड़ में मारे गए थे.

एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व वाले दल में डॉ. आदर्श कुमार और डॉ. अभिषेक यादव सदस्य हैं. पोस्टमार्टम में डॉ. वरुण चंद्रा टीम की मदद करेंगे.

तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव को भेजे एक पत्र में एम्स ने बताया कि टीम हैदराबाद में सोमवार 23 दिसंबर को पूर्वाह्न नौ बजे सरकारी गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में दूसरा पोस्टमार्टम करेगी.

एक सूत्र ने बताया, 'चिकित्सा बोर्ड 22 दिसंबर को शाम सवा पांच बजे तेलंगाना के लिए रवाना होगा और 23 दिसंबर को लौटेगा.'

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने चारों आरोपियों का दूसरा पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया था. उच्च न्यायालय के पूर्व के आदेश के अनुसार शवों को गांधी अस्पताल में रखा गया है.

उच्च न्यायालय में आरोपियों की न्यायेतर हत्याओं और इसे फर्जी मुठभेड़ बताने का आरोप लगाते हुए याचिकाएं दायर की गई थीं.

खंडपीठ ने निर्देश दिया था कि पोस्टमार्टम 23 दिसंबर से पहले किया जाए और उच्च न्यायालय के महापंजीयक को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए.

पोस्टमार्टम के बाद शवों को चारों आरोपियों के परिवारों को सौंपा जा सकता है. डॉक्टरों को उनके द्वारा एकत्रित किए गए सबूतों के आधार पर स्वतंत्र राय पेश करने की सलाह दी गई है.

इन चारों आरोपियों को महिला पशु चिकित्सा से बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के बाद उसका शव जलाने के आरोप में 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे.

पढ़ें- तेलंगाना HC ने शवों को सुरक्षित रखने का दिया आदेश, सोमवार को होगी सुनवाई

गौरतलब है कि गत छह दिसंबर को पुलिस ने चट्टनपल्ली में एक मुठभेड़ में इन चारों आरोपियों को उस वक्त मार गिराया था, जब उन्हें जांच के लिए अपराध दृश्य की पुनर्रचना के लिए मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था. इस ‘मुठभेड़’ पर कई कानूनी प्रश्नचिह्न लगे हैं.

पहला पोस्टमार्टम महबूबनगर के एक सरकारी अस्पताल में छह दिसंबर को किया गया था, जिस दिन चारों आरोपी मारे गए थे. वहां से उनके शवों को गांधी अस्पताल ले जाया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL4
AIIMS-AUTOPSY-TELENGANA VET
Vet rape and murder: AIIMS forms team for second autopsy of 4 accused in Hyderabad
         New Delhi, Dec 22 (PTI) AIIMS has formed a team of three forensic doctors to conduct the second autopsy on the bodies of four men accused of gang-rape and murder of a woman veterinarian near Hyderabad, who were killed in an alleged encounter on Dec 6.
         The team will be led by Dr Sudhir Gupta, head of forensic at AIIMS, have Dr Adarsh Kumar and Dr Abhishek Yadav as members. Dr Varun Chandra will assist the team in the post-mortem examination.
         The team will conduct the second autopsy in the mortuary of the state-run Gandhi Hospital in Hyderabad on Dec 23 at 9am, an AIIMS communique to Telangana special chief secretary stated.
         "The medical board will depart for Telangana on Dec 22 and 5.15 pm and will be coming back on Dec 23," a source said.
         The Telangana High Court had directed authorities to conduct a second postmortem on the bodies of the four accused. The bodies have been kept at Gandhi Hospital as per an earlier order of the high court, after pleas were filed alleging extra-judicial killing of the men and claiming it was a fake encounter.
         A division bench directed that the autopsy be conducted before Dec 23 and the report be submitted to the Registrar General of the high court.
         After the postmortem, the bodies can be handed over to the families of the four men. The doctors were advised to express an independent view on the basis of the evidence collected by them.
         The four accused were arrested on Nov 29 for allegedly raping and killing the woman veterinarian and burning her body. The case triggered widespread protests across the country.
         On Dec 6, they were gunned down by police at Chattanpalli when they were taken to the site of the offence for reconstruction of the crime scene for investigation. The "encounter" has come under legal scrutiny. The charred remains of the 25-year-old veterinarian were found on Nov 28.
         The first post mortem was conducted on Dec 6, the day the four men were killed, in a state-run hospital in Mahabubnagar from where the bodies were subsequently shifted to Gandhi Hospital. PTI PLB
ABH
ABH
12221113
NNNN
Last Updated : Dec 23, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.