ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : कानपुर मुठभेड़ में विकास दुबे का नौकर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक नौकर दयाशंकर को बीती रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दयाशंकर को कल्याणपुर इलाके में हुई एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.

aide of vikas dubey arrested
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 1:04 PM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकारू गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के नौकर दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने बीती रात कल्याणपुर इलाके में हुई एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है.

दयाशंकर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बारे जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.

दयाशंकर का बयान

दयाशंकर पर था 25 हजार इनाम
पुलिस टीम पर हमले के दौरान दयाशंकर भी कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथ मौजूद था और उसने भी पुलिस पर फायरिंग की. शनिवार को पुलिस ने विकास दुबे पर एक लाख का इनाम घोषित किया था. साथ ही पुलिस ने विकास दुबे के 18 साथियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. इसमें दयाशंकर भी शामिल था.

गुप्त जानकारी मिलने की संभावना
दयाशंकर अग्निहोत्री विकास दुबे गैंग का खास गुर्गा था और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो विकास दुबे को पकड़ने में काफी मददगार साबित होगी. पुलिस की 22 टीमें और 40 थानों का पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम लगातार विकास दुबे और उसके साथियों की तलाश में जुटी हैं.

गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ जारी
दयाशंकर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में गुरुवार देर रात पुलिस धारा 307 के एक मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. जहां विकास और उसके गुर्गों ने घरों की छत से पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, साथ ही पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे.

इस घटना में बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत तीन दारोगा और चार कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे. हमले में पांच पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड का एक जवान और एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ था, जिनका जिले के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

'विकास दुबे खुद चला रहा था गोलियां'
दयाशंकर अग्निहोत्री ने मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि किस प्रकार से यह घटना हुई. दयाशंकर ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले के दौरान विकास दुबे मौके पर मौजूद था और खुद गोलियां चला रहा था.

विकास दुबे ने फोन करके लोगों को इकट्ठा किया
विकास दुबे के नौकर ने बताया कि दबिश की सूचना किसी पुलिसकर्मी ने उसे फोन पर दी थी. उसने बताया कि थाने से फोन आया, जिसमें विकास दुबे को सूचना दी गई कि पुलिस दबिश देने आने वाली है. वहीं एक बात और सामने आई है कि फोन आने से पहले विकास दुबे साथ ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. लेकिन थाने से फोन आने के बाद उसने अपने साथियों को फोन करके बुलाया था. इसके बाद पुलिस पर हमला करने के लिए 25 से 30 लोग इकट्ठा हुए थे और सभी ने मिलकर पुलिस पर फायरिंग की थी.

बता दें कि जिले के बिकारू गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के नौकर दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने बीती रात कल्याणपुर इलाके में हुई एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है.

पढ़ें-कानपुर मुठभेड़: मुखबिरी के संदेह में दारोगा निलंबित, कई बार की थी विकास दुबे से बात

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकारू गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के नौकर दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने बीती रात कल्याणपुर इलाके में हुई एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है.

दयाशंकर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बारे जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.

दयाशंकर का बयान

दयाशंकर पर था 25 हजार इनाम
पुलिस टीम पर हमले के दौरान दयाशंकर भी कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथ मौजूद था और उसने भी पुलिस पर फायरिंग की. शनिवार को पुलिस ने विकास दुबे पर एक लाख का इनाम घोषित किया था. साथ ही पुलिस ने विकास दुबे के 18 साथियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. इसमें दयाशंकर भी शामिल था.

गुप्त जानकारी मिलने की संभावना
दयाशंकर अग्निहोत्री विकास दुबे गैंग का खास गुर्गा था और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो विकास दुबे को पकड़ने में काफी मददगार साबित होगी. पुलिस की 22 टीमें और 40 थानों का पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम लगातार विकास दुबे और उसके साथियों की तलाश में जुटी हैं.

गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ जारी
दयाशंकर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में गुरुवार देर रात पुलिस धारा 307 के एक मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. जहां विकास और उसके गुर्गों ने घरों की छत से पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, साथ ही पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे.

इस घटना में बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत तीन दारोगा और चार कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे. हमले में पांच पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड का एक जवान और एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ था, जिनका जिले के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

'विकास दुबे खुद चला रहा था गोलियां'
दयाशंकर अग्निहोत्री ने मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि किस प्रकार से यह घटना हुई. दयाशंकर ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले के दौरान विकास दुबे मौके पर मौजूद था और खुद गोलियां चला रहा था.

विकास दुबे ने फोन करके लोगों को इकट्ठा किया
विकास दुबे के नौकर ने बताया कि दबिश की सूचना किसी पुलिसकर्मी ने उसे फोन पर दी थी. उसने बताया कि थाने से फोन आया, जिसमें विकास दुबे को सूचना दी गई कि पुलिस दबिश देने आने वाली है. वहीं एक बात और सामने आई है कि फोन आने से पहले विकास दुबे साथ ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. लेकिन थाने से फोन आने के बाद उसने अपने साथियों को फोन करके बुलाया था. इसके बाद पुलिस पर हमला करने के लिए 25 से 30 लोग इकट्ठा हुए थे और सभी ने मिलकर पुलिस पर फायरिंग की थी.

बता दें कि जिले के बिकारू गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के नौकर दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने बीती रात कल्याणपुर इलाके में हुई एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है.

पढ़ें-कानपुर मुठभेड़: मुखबिरी के संदेह में दारोगा निलंबित, कई बार की थी विकास दुबे से बात

Last Updated : Jul 5, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.