चेन्नई: कल्लाकुरिची निर्वाचन क्षेत्र से एआईएडीएमके विधायक प्रभु ने सोमवार को अपनी प्रेमिका सौंदर्या से विवाह कर लिया. दोनों अलग-अलग जाति के हैं. सौंदर्या के पिता स्वामीनाथन ने आरोप लगाया कि प्रभु ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
बता दें, कोविड-19 के चलते यह विवाह उनके निवास स्थान पर साधारण तरीके से संपन्न हुआ.
विधायक और सौंदर्या ने कहा कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रभु और सौंदर्या दोनों अलग-अलग जाति के हैं और अंतर-जातीय विवाह के माध्यम से गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया.
सौंदर्या के पिता स्वामीनाथन ने आरोप लगाया कि प्रभु ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. हालांकि प्रभु ने स्वामीनाथन के आरोपों से इनकार किया है.