ETV Bharat / bharat

सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर आश्वस्त - किसानों की आय दोगुना

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा किसान मेले में कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आ दोगुनी लक्ष्य को हासिल कर लेगी. पढ़ें पूरी खबर

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली : कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल कर लिए जाने का भरोसा जताया. बता दें कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों की औसत मासिक आय वर्ष 2016-17 के दौरान 8,167 रुपये रही, जबकि वर्ष 2013-14 में यह 6,426 रुपये थी.

मंत्री ने तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले के समापन पर यहां कहा, 'किसानों की आय दोगुना करना सरकार की प्राथमिकता है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल किया कर लिया जाएगा'.

उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई हैं, और अगले वित्त वर्ष के लिए इस क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में भी काफी वृद्धि की गई है.

उन्होंने एक बयान में कहा कि 2020-21 के लिए कृषि क्षेत्र का बजट आवंटन 1,50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है.

एक उच्च-स्तरीय समिति ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई उपायों की सिफारिश की है.

किसान मेले के आयोजन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की सराहना करते हुए सरकार के थिंक टैंक माने जाने वाले नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने संतोष संतोष व्यक्त किया कि तीन दिवसीय मेले के दौरान बीजों की बिक्री 45 लाख रुपये से अधिक हो गई है.

अपने संबोधन में, आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने कहा कि इस साल कृषि विज्ञान मेले में 80,000 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया है.

पढ़ें : पीएम किसान योजना : सालभर में आठ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

उन्होंने कहा कि मेरा गांव, मेरा गौरव योजना के तहत, 13,500 गांवों को कवर किया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिक हर महीने इन गांवों में जाते हैं और किसानों की समस्याओं का समाधान करते हैं.

नई दिल्ली : कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल कर लिए जाने का भरोसा जताया. बता दें कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों की औसत मासिक आय वर्ष 2016-17 के दौरान 8,167 रुपये रही, जबकि वर्ष 2013-14 में यह 6,426 रुपये थी.

मंत्री ने तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले के समापन पर यहां कहा, 'किसानों की आय दोगुना करना सरकार की प्राथमिकता है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल किया कर लिया जाएगा'.

उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई हैं, और अगले वित्त वर्ष के लिए इस क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में भी काफी वृद्धि की गई है.

उन्होंने एक बयान में कहा कि 2020-21 के लिए कृषि क्षेत्र का बजट आवंटन 1,50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है.

एक उच्च-स्तरीय समिति ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई उपायों की सिफारिश की है.

किसान मेले के आयोजन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की सराहना करते हुए सरकार के थिंक टैंक माने जाने वाले नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने संतोष संतोष व्यक्त किया कि तीन दिवसीय मेले के दौरान बीजों की बिक्री 45 लाख रुपये से अधिक हो गई है.

अपने संबोधन में, आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने कहा कि इस साल कृषि विज्ञान मेले में 80,000 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया है.

पढ़ें : पीएम किसान योजना : सालभर में आठ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

उन्होंने कहा कि मेरा गांव, मेरा गौरव योजना के तहत, 13,500 गांवों को कवर किया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिक हर महीने इन गांवों में जाते हैं और किसानों की समस्याओं का समाधान करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.