श्रीनगर: शनिवार से हज तीर्थयात्रियों की हो रही वापसी को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं. श्रीनगर संभागीय आयुक्त, बसीर खान ने कहा कि हज तीर्थयात्रियों की वापसी के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
उन्होंने कहा, 'हम कल हज यात्रियों की वापसी के लिए तैयार हैं. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बसे हैं, जिससे उन्हें अपनी मंजिल तक जाने में सुविधा हो.'
खान ने कहा, 'जो रिश्तेदार हाजियों को रिसीव करने के लिए हवाई अड्डे पर जाने वाले थे, उन्हें तीन दिन पहले ही पास दे दिया गया है.'
उन्होंने उम्मीद जताई कि हज यात्रियों की वापसी आसान होगी और वे आराम से अपने घरों तक पहुंच सकेंगे.
इससे पहले दिन में, रोहित कंसल, योजना आयोग के प्रधान सचिव, रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर घाटी में 35 पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को प्रतिबंधों में राहत दी गई है.
पढ़ें- JK DGP दिलबाग सिंह ने किया दक्षिण कश्मीर का दौरा
कंस ने कहा, 'सुबह से, घाटी के लंबाई और चौड़ाई के 35 पुलिस स्टेशनों के तहत प्रतिबंधों पर छूट प्रदान की गई है,'
कांसल ने आगे कहा कि इस क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और गांवों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.