ETV Bharat / bharat

उप्र : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद - नारकोटिक्स बिक्री

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में एडीजी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है. मृतक के फोन से आर्म्स और नारकोटिक्स बिक्री की बात भी सामने आ रही है.

varanasi double murder case
गोली मारकर वाराणसी में दो की हत्या
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:44 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गई थी. मामले में एडीजी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है. उन्होंने आगे बताया कि मृतक के फोन से आर्म्स और नारकोटिक्स बिक्री की बात भी सामने आ रही है. मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट की है.

एडीजी ने बताया
मामले में एडीजी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है. बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर फायरिंग की, जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस की मौत हो गई. साथ ही राहगीर रिक्शा चालक वाल्मीकि की भी मौत हो गई है. इस घटना में दीपक नामक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

गोली मारकर वाराणसी में दो की हत्या

दरअसल, एडीजी ने प्रथम दृष्टया छानबीन में बताया कि मृतक अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन पर हत्या के भी मामले दर्ज हैं. इनकी अपनी कई व्यक्तिगत रंजिश चल रही थी. मृतक के मोबाइल को खंगाला गया, तो पता चला की नारकोटिक्स सेल बिक्री और आर्म्स सेल बिक्री की बात भी सामने आ रही है. एडीजी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस टीम गठित कर मामले के खुलासे करने के लिए लगा दिए गए हैं. वहीं जानकारी मिलते ही मृतक ट्राली चालक वाल्मीकि गौतम के परिवार मौके पर पहुंच गए.

गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया.

जानें पूरा मामला
वाराणसी जिले में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मन्दिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी. गोली मारकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

पढ़ें : जम्मू : वायुसेना अधिकारी ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की

घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. पूरी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं हत्या के समय के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाशों ने युवकों को कैसे गोली मारी है. बदमाशों ने दिनदहाड़े किस तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया है, यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गई थी. मामले में एडीजी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है. उन्होंने आगे बताया कि मृतक के फोन से आर्म्स और नारकोटिक्स बिक्री की बात भी सामने आ रही है. मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट की है.

एडीजी ने बताया
मामले में एडीजी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है. बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर फायरिंग की, जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस की मौत हो गई. साथ ही राहगीर रिक्शा चालक वाल्मीकि की भी मौत हो गई है. इस घटना में दीपक नामक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

गोली मारकर वाराणसी में दो की हत्या

दरअसल, एडीजी ने प्रथम दृष्टया छानबीन में बताया कि मृतक अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन पर हत्या के भी मामले दर्ज हैं. इनकी अपनी कई व्यक्तिगत रंजिश चल रही थी. मृतक के मोबाइल को खंगाला गया, तो पता चला की नारकोटिक्स सेल बिक्री और आर्म्स सेल बिक्री की बात भी सामने आ रही है. एडीजी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस टीम गठित कर मामले के खुलासे करने के लिए लगा दिए गए हैं. वहीं जानकारी मिलते ही मृतक ट्राली चालक वाल्मीकि गौतम के परिवार मौके पर पहुंच गए.

गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया.

जानें पूरा मामला
वाराणसी जिले में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मन्दिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी. गोली मारकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

पढ़ें : जम्मू : वायुसेना अधिकारी ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की

घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. पूरी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं हत्या के समय के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाशों ने युवकों को कैसे गोली मारी है. बदमाशों ने दिनदहाड़े किस तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया है, यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.