ETV Bharat / bharat

जौनपुर : भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी, अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य जख्मी - जौनपुर में भंडारी स्टेशन के पास शूटिंग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने कहा कि यूपी में कलाकार सुरक्षित नहीं हैं.

Actress Mani Bhattacharya injured during shooting of film Mera Bharat Mahan in Jaunpur
जौनपुर : भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी, अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य हुई जख्मी
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 3:56 PM IST

जौनपुर : फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की कवायद जरूर चल रही है, मगर कलाकार सुरक्षित नहीं हैं. शूटिंग के दौरान भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी में अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हो गईं.

ये है पूरा मामला
दर्जन भर से अधिक फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य शनिवार को शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी से घायल हो गईं. जनपद जौनपुर के भंडारी स्टेशन के निकट फिल्म की शूटिंग चल रही थी. फिल्म 'मेरा भारत महान' में रवि किशन, पवन सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य समेत अन्य कलाकार काम कर रहे हैं. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी, जिसमें अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हो गईं.

Actress Mani Bhattacharya injured during shooting of film Mera Bharat Mahan in Jaunpur
शूटिंग के दौरान मणि भट्टाचार्य हुईं जख्मी

कौन हैं मणि भट्टाचार्य
मणि भट्टाचार्य बंगाल फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी चार बांग्ला फिल्मों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. फिल्म जिला चंपारण से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया.

ईटीवी भारत से बातचीत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से जरूर इस उद्योग में इजाफा होगा, मगर कलाकार उत्तर प्रदेश में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. चोटिल अभिनेत्री ने भावुक होते हुए कहा कि इस हमले की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो उनका फिल्म करियर चौपट हो जाता. जिन लोगों के लिए फिल्म बनाई जाती है, वही दर्शक कलाकार के साथ इस तरह की बदसलूकी करते हैं.

बिना सुरक्षा शूटिंग नहीं
उन्होंने बताया कि बिना किसी पुख्ता सुरक्षा के अब वह शूट पर नहीं जाएंगी. उनके मन में सुरक्षा को लेकर अभी भी भय व्याप्त है.

जौनपुर : फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की कवायद जरूर चल रही है, मगर कलाकार सुरक्षित नहीं हैं. शूटिंग के दौरान भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी में अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हो गईं.

ये है पूरा मामला
दर्जन भर से अधिक फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य शनिवार को शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी से घायल हो गईं. जनपद जौनपुर के भंडारी स्टेशन के निकट फिल्म की शूटिंग चल रही थी. फिल्म 'मेरा भारत महान' में रवि किशन, पवन सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य समेत अन्य कलाकार काम कर रहे हैं. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी, जिसमें अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हो गईं.

Actress Mani Bhattacharya injured during shooting of film Mera Bharat Mahan in Jaunpur
शूटिंग के दौरान मणि भट्टाचार्य हुईं जख्मी

कौन हैं मणि भट्टाचार्य
मणि भट्टाचार्य बंगाल फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी चार बांग्ला फिल्मों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. फिल्म जिला चंपारण से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया.

ईटीवी भारत से बातचीत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से जरूर इस उद्योग में इजाफा होगा, मगर कलाकार उत्तर प्रदेश में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. चोटिल अभिनेत्री ने भावुक होते हुए कहा कि इस हमले की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो उनका फिल्म करियर चौपट हो जाता. जिन लोगों के लिए फिल्म बनाई जाती है, वही दर्शक कलाकार के साथ इस तरह की बदसलूकी करते हैं.

बिना सुरक्षा शूटिंग नहीं
उन्होंने बताया कि बिना किसी पुख्ता सुरक्षा के अब वह शूट पर नहीं जाएंगी. उनके मन में सुरक्षा को लेकर अभी भी भय व्याप्त है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 3:56 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.