मुंबई (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी छोटी बहन रंगोली चंदेल द्वारा दायर की गई याचिका पर आज (मंगलवार) बॉम्बे हाईकोर्ट में तीन बजे सुनवाई होगी. बता दें कि, अभिनेत्री कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध किया था.
पढ़ें: पीएम के खिलाफ चुनाव में नामांकन पत्र रद्द करने के मामले में SC का फैसला आज
बता दें कि, यह एफआईआर मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज की गई थी, इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा. यह प्राथमिकी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए समाज में नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में दर्ज की गई है.