बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी में रहने वाले एक युवक ने गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. अभिषेक नवाले ने 100 मीटर इनलाइन स्केटिंग प्रतियोगिता में नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने यह दूरी 12.97 सेकेंड में तय करके नया निकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड सेल्सबरी के नाम पर था. अभिषेक की सफलता में फिल्म अभिनेता दर्शन का भी महत्वपूर्ण योगदान है.
खिताब जीतने के बाद अभिषेक ने दर्शन को याद किया. दरअसल, अभिषेक बहुत गरीब परिवार से हैं. उनके पास स्केट्स खरीदने के पैसे भी नहीं थे. 2011 में एक शूटिंग के दौरान अभिनेता दर्शन बेलगावी पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने आर्थिक रूप से अभिषेक की मदद की.
पढ़ें-हैदराबाद के साइकिल चालक ने रिकॉर्ड बुक्स स्थापित करने की कोशिश 1,550 किमी की यात्रा की
गिनीज रिकॉर्ड के अलावा अभिषेक के नाम कई खिताब हैं. उन्हें 2012 में पुर्तगाल में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग के लिए भी चुना गया था. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की भी कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है.