ETV Bharat / bharat

असम NRC समन्वयक का MP में तबादला, AASU ने किया फैसले का स्वागत - एनआरसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी मामले में सुनवाई के दौरान नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन परियोजना के समन्वयक प्रतीक हजेला को मध्य प्रदेश में पदस्थापित करने का आदेश दिया है. ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. जानें पूरा विवरण...

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनआरसी के समन्वयक प्रतीक हजेला का तबादला 'तत्काल' यथासंभव अधिकतम अवधि के लिये किया जाये. शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी को अंतिम रूप देने और इसके आंकड़ों के प्रकाशन की संवेदनशील कवायद के लिये समन्वयक नियुक्त किया था.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई , न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन की विशेष पीठ ने हजेला को अधिक संभव अवधि के लिये अंतर-काडर तबादले पर उनके गृह राज्य में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का आदेश दिया.

प्रतीक हजेला 1995 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. हजेला मध्य प्रदेश निवासी और असम-मेघालय काडर के हैं. केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शीर्ष अदालत से इस अप्रत्याशित आदेश की वजह जाननी तो प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि, 'क्या कोई भी आदेश बगैर किसी कारण के दिया जा सकता है.'

हालांकि, पीठ ने यह आदेश पारित करने की कोई वजह स्पष्ट नहीं की लेकिन आदेश के बाद अटकलों को बल मिला. बता दें कि असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद आशंका जताई जा रही है कि इस विशाल और संवेदनशील काम की निगरानी के बाद हजेला को किसी प्रकार के खतरे की आशंका हो.

असम के एक प्रभावशाली छात्र संगठन ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे एक सही निर्णय बताया गया है.

AASU ने कहा कि एनआरसी की अंतिम सूची में बहुत सारी गलतियां थीं. ईटीवी भारत से विशेष साक्षात्कार में AASU के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने कहा, 'हम प्रक्रिया के पुन: सत्यापन की मांग कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि अंतिम एनआरसी सूची में अवैध विदेशियों के नाम भी शामिल हैं. 80 के दशक की शुरुआत में AASU ने असम में विदेशी-विरोधी आंदोलन शुरू किया. जिसने 1985 में केंद्र और राज्य सरकार को असम समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर दिया.

भट्टाचार्य ने कहा, 'हमने अदालत को यह भी बताया है कि अंतिम एनआरसी में गलतियां भी थीं. उन्होंने कहा कि एनआरसी समन्वयक ने एनआरसी को अपडेट करते समय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया. उन्होंने ने कहा, 'हजेला ने पर्यवेक्षक की नियुक्ति नहीं की थी, न ही कोई सत्यापन किया गया था. यहां तक ​​कि जिन अधिकारियों का संदिग्ध आचरण था, उन्हें भी एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया के दौरान स्थानांतरित नहीं किया गया.

पढ़ें-एनआरसी बना बहस का मुद्दा, CPM नेता बोले- नहीं मिलेगा कोई परिणाम

शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मामले को आगे सुनवाई के लिये 26 नवंबर को सूचीबद्ध किया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, जो असम से हैं, 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

असम की बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक पंजी अंतिम रूप दिये जाने के बाद 31 अगस्त को प्रकाशित हुयी थी और इससे राज्य में 19 लाख से अधिक आवेदकों के नाम बाहर कर दिये गये थे.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी में नाम शामिल करने के लिये 3,30,27,661 व्यक्तियों ने आवेदन किया था. इनमें से 3,11,21,004 लोगों को नागरिक पंजी में शामिल किया गया है जबकि 19,06,657 को इससे बाहर रखा गया.

नागरिक पंजी के पहले मसौदे में 1.9 करोड़ लोगों के नाम प्रकाशित हुये थे. यह मसौदा 31 दिसंबर, 2017 की मध्य रात्रि को प्रकाशित किया गया था.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनआरसी के समन्वयक प्रतीक हजेला का तबादला 'तत्काल' यथासंभव अधिकतम अवधि के लिये किया जाये. शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी को अंतिम रूप देने और इसके आंकड़ों के प्रकाशन की संवेदनशील कवायद के लिये समन्वयक नियुक्त किया था.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई , न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन की विशेष पीठ ने हजेला को अधिक संभव अवधि के लिये अंतर-काडर तबादले पर उनके गृह राज्य में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का आदेश दिया.

प्रतीक हजेला 1995 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. हजेला मध्य प्रदेश निवासी और असम-मेघालय काडर के हैं. केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शीर्ष अदालत से इस अप्रत्याशित आदेश की वजह जाननी तो प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि, 'क्या कोई भी आदेश बगैर किसी कारण के दिया जा सकता है.'

हालांकि, पीठ ने यह आदेश पारित करने की कोई वजह स्पष्ट नहीं की लेकिन आदेश के बाद अटकलों को बल मिला. बता दें कि असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद आशंका जताई जा रही है कि इस विशाल और संवेदनशील काम की निगरानी के बाद हजेला को किसी प्रकार के खतरे की आशंका हो.

असम के एक प्रभावशाली छात्र संगठन ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे एक सही निर्णय बताया गया है.

AASU ने कहा कि एनआरसी की अंतिम सूची में बहुत सारी गलतियां थीं. ईटीवी भारत से विशेष साक्षात्कार में AASU के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने कहा, 'हम प्रक्रिया के पुन: सत्यापन की मांग कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि अंतिम एनआरसी सूची में अवैध विदेशियों के नाम भी शामिल हैं. 80 के दशक की शुरुआत में AASU ने असम में विदेशी-विरोधी आंदोलन शुरू किया. जिसने 1985 में केंद्र और राज्य सरकार को असम समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर दिया.

भट्टाचार्य ने कहा, 'हमने अदालत को यह भी बताया है कि अंतिम एनआरसी में गलतियां भी थीं. उन्होंने कहा कि एनआरसी समन्वयक ने एनआरसी को अपडेट करते समय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया. उन्होंने ने कहा, 'हजेला ने पर्यवेक्षक की नियुक्ति नहीं की थी, न ही कोई सत्यापन किया गया था. यहां तक ​​कि जिन अधिकारियों का संदिग्ध आचरण था, उन्हें भी एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया के दौरान स्थानांतरित नहीं किया गया.

पढ़ें-एनआरसी बना बहस का मुद्दा, CPM नेता बोले- नहीं मिलेगा कोई परिणाम

शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मामले को आगे सुनवाई के लिये 26 नवंबर को सूचीबद्ध किया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, जो असम से हैं, 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

असम की बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक पंजी अंतिम रूप दिये जाने के बाद 31 अगस्त को प्रकाशित हुयी थी और इससे राज्य में 19 लाख से अधिक आवेदकों के नाम बाहर कर दिये गये थे.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी में नाम शामिल करने के लिये 3,30,27,661 व्यक्तियों ने आवेदन किया था. इनमें से 3,11,21,004 लोगों को नागरिक पंजी में शामिल किया गया है जबकि 19,06,657 को इससे बाहर रखा गया.

नागरिक पंजी के पहले मसौदे में 1.9 करोड़ लोगों के नाम प्रकाशित हुये थे. यह मसौदा 31 दिसंबर, 2017 की मध्य रात्रि को प्रकाशित किया गया था.

Intro:New Delhi: In a significant development, the Supreme Court on Friday transferred National Register of Citizen (NRC) coordinator Prateek Hajela to Madhya Pradesh "for the maximum period permissible."


Body:The final publication of NRC on August 31 was marked with a massive hue and cry with several groups in Assam demanding for a fresh verification of the NRC updating process.

A three member special bench court of Chief Justice Ranjan Gogoi, Justice SA Bobde and Justice RF Nariman has ordered the transfer.

In its order, the Supreme Court said, "Upon hearing Prateek Hajela, learned state coordinator, the learned attorney general and the learned solicitor general and taking into account the totality of the facts of the case, we order for the inter-cadre transfer of Mr Hajela to the state of Madhya Pradesh on reputation for the maximum period permissible under the relevant rule/regulations."

Welcoming the move, All Assam Students Union (AASU), an influential student organisation of Assam said that "it was a right decision."

"There were lots of anomalies in the final NRC. We have been demanding revarification of the process," said AASU chief advisor Samujjal to ETV Bharat in an exclusive interview.

He said that the final NRC list does carry names of illegal foreigners. The AASU in early 80's had initiated the anti-foreigners movement in Assam which forced the central and state government to sign Assam Accord in 1985.

In fact, the accord had a cause to update the NRC to detect the illegal foreigners (Bangladeshi) living in Assam.

"We have also told the court that there were anomalies in the final NRC," said Bhattacharya.

He said that NRC coordinator also violated SC's guidelines while updating the NRC. "He did not appoint observer, neither there there was any varification. Even the officials who had a doubtful conduct have also not been transferred during the NRC update process," said Bhattacharya.

The AASU has appealed the Supreme Court to appoint a senior officers as a new NRC observer "so that names of illegal foreigners could be deleted from NRC list."

The final NRC has excluded 19 lakh people who failed to ascertain their Indian nationality.


Conclusion:The court will again hear the case on November 26.

Prateek Hajela, a 1995 batch IAS officer of Assam-Meghalaya cadre was appointed NRC coordinator by the apex court.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.