नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमानतुल्ला खान ने जाफराबाद का दौरा किया, यहां शनिवार रात से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए)के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने केंद्र से प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने का आग्रह किया.
खान ने कहा कि अमित शाह और बीजेपी, इन लोगों से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? यह केंद्र की बात है हमारी नहीं. अमित शाह शाहीन बाग के नाम पर वोट मांग सकते हैं तो वह इन लोगों से बात क्यों नहीं करते? क्या ये लोग भारतीय नहीं हैं?
उन्होंने कहा, 'सरकार ने लोगों को यहां बैठाया है. लोग बात करना चाहते हैं लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.'
पढे़ं : दिल्ली हिंसा : डीसीपी सहित चार पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के तीन नागरिकों और एक हेड कांस्टेबल सहित चार लोगों ने प्रो-सीएए और एंटी-सीएए प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद अपनी जान गंवा दी और दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में विभिन्न स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए.
खान ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चल रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि, 'यहां विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है, लेकिन भाजपा के कुछ लोगों ने पथराव किया और हंगामा किया. मैं चाहता हूं कि गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करें और साथ ही इसकी जांच भी करें.
खान ने कहा कि जिन लोगों ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की और इन घटनाओं के पीछे जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.