ETV Bharat / bharat

सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा : आन्या को मिले 500 अंक, नहीं लिया था ट्यूशन - आन्या गुप्ता

सीबीएसई की ओर से आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में भी बेटियों ने बाजी मारी है. वहीं ट्यूशन वाले ट्रेंड में दिल्ली के अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल की आन्या ने बिना ट्यूशन के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 अंक प्राप्त किए.

aanya gupta got 500 marks
आन्या को मिले 500 अंक
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली : आज के समय में जब ट्यूशन और कोचिंग एक ट्रेंड बन गया है, वहां बिना कोचिंग लिए भी शत प्रतिशत नंबर लाकर आन्या ने साबित कर दिया कि अगर पढ़ने की लगन हो और बड़ों का साथ हो, तो कोई मुकाम मुश्किल नहीं होता.

बता दें कि आन्या गुप्ता दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. आन्या ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों के कारण आन्या की हिंदी और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी. उन्हें इन विषयों में बेस्ट थ्री के आधार पर अंक मिले हैं.

आन्या को मिले 500 अंक

रोजाना योजनाबद्ध तरीके से की पढ़ाई
आन्या ने अपने सफलता के बारे में कहा कि उन्हें पढ़ाई में उनके शिक्षकों और अभिभावकों का बहुत सहयोग मिला है.उन्होंने कहा कि सत्र की शुरुआत से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई योजनाबद्ध तरीके से बनाए रखी. वह 6-8 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं. साथ ही कहा कि पढ़ाई के बाद उन्हें पेटिंग और टीवी देखना पसंद है.

नहीं लिया कोई ट्यूशन
आन्या ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षकों, सीनियर्स और अभिभावकों को दिया. उन्होंने कहा कि सभी उन्हें बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित करते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोचिंग या ट्यूशन नहीं लिया है और खुद ही पूरे वर्ष पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि 11वीं क्लास में उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिला लिया है.

पढ़ें : दृष्टिबाधित छात्र कुणाल ने हासिल किए 95.4%, IAS बनकर देश की सेवा करना लक्ष्य

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की दसवीं क्लास की परीक्षा में इस बार 18 लाख से ज्यादा छात्र शामिल थे. इस बार परीक्षाएं कोरोना वायरस के चलते स्थगित करनी पड़ी थीं, जिन्हें बाद में जुलाई में कराने का फैसला किया गया, लेकिन आखिरकार लंबित परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला करना पड़ा.

नई दिल्ली : आज के समय में जब ट्यूशन और कोचिंग एक ट्रेंड बन गया है, वहां बिना कोचिंग लिए भी शत प्रतिशत नंबर लाकर आन्या ने साबित कर दिया कि अगर पढ़ने की लगन हो और बड़ों का साथ हो, तो कोई मुकाम मुश्किल नहीं होता.

बता दें कि आन्या गुप्ता दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. आन्या ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों के कारण आन्या की हिंदी और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी. उन्हें इन विषयों में बेस्ट थ्री के आधार पर अंक मिले हैं.

आन्या को मिले 500 अंक

रोजाना योजनाबद्ध तरीके से की पढ़ाई
आन्या ने अपने सफलता के बारे में कहा कि उन्हें पढ़ाई में उनके शिक्षकों और अभिभावकों का बहुत सहयोग मिला है.उन्होंने कहा कि सत्र की शुरुआत से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई योजनाबद्ध तरीके से बनाए रखी. वह 6-8 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं. साथ ही कहा कि पढ़ाई के बाद उन्हें पेटिंग और टीवी देखना पसंद है.

नहीं लिया कोई ट्यूशन
आन्या ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षकों, सीनियर्स और अभिभावकों को दिया. उन्होंने कहा कि सभी उन्हें बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित करते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोचिंग या ट्यूशन नहीं लिया है और खुद ही पूरे वर्ष पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि 11वीं क्लास में उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिला लिया है.

पढ़ें : दृष्टिबाधित छात्र कुणाल ने हासिल किए 95.4%, IAS बनकर देश की सेवा करना लक्ष्य

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की दसवीं क्लास की परीक्षा में इस बार 18 लाख से ज्यादा छात्र शामिल थे. इस बार परीक्षाएं कोरोना वायरस के चलते स्थगित करनी पड़ी थीं, जिन्हें बाद में जुलाई में कराने का फैसला किया गया, लेकिन आखिरकार लंबित परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.