ETV Bharat / bharat

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति पर फेंका एसिड - पति पर फेंका एसिड

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक पत्नी ने अपने पति पर तेजाब से हमला किया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है.

acid attack
acid attack
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 11:10 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली इलाके में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर ही तेजाब से हमला कर दिया और उसे तेजाब पिला दिया. इसके बाद उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे गाड़ी में बैठाकर चित्रकूट जिले में एक सड़क के किनारे फेंक आई.

महिला ने पति पर फेंका तेजाब.

गनीमत रही कि समय रहते वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को देख लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. समय रहते युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के हथोड़ा गांव के पास का है. जहां बबेरू कोतवाली क्षेत्र के फफूंदी गांव के रहने वाले महेंद्र कुशवाहा पर उनकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एसिड से हमला कर दिया. पत्नी ने उसे गाड़ी से ले जाकर चित्रकूट जिले में फेंक आई.

सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े महेंद्र को राहगीरों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. महेंद्र का बांदा जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पीड़ित महेंद्र कुशवाहा के अनुसार गुरुवार को उसकी पत्नी उसे अपने साथ हथौड़ा गांव लेकर गई. जहां पर पत्नी ने यह बताया था कि आज बीमा का पैसा मिलना है. इसके बाद वह अचानक कुछ देर के लिए वहां से गायब हो गई. कुछ देर बार उसकी पत्नी प्रधान गुप्ता नाम के व्यक्ति के साथ वहां पहुंची और पीड़ित से मारपीट की.

पढ़ें :- शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने फेंका एसिड

इसके बाद पीड़ित का पैर बांधकर प्रधान गुप्ता ने तेजाब पिलाने का प्रयास किया और तेजाब भी डाल दिया. तेजाब पड़ने के बाद पीड़ित बेसुध हो गया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे चित्रकूट में सड़क किनारे मरने के लिए छोड़ दिया. इस घटना का मुख्य कारण बीमा ही था. पीड़ित ने आशंका जताई है कि दोनों लोगों ने उसका बीमा करा रखा था जिसका पैसा उसके मरने के बाद मिलता.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि डायल 112 जनपद चित्रकूट को यह जानकारी मिली कि रैपुरा थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया. इस पूरे मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली इलाके में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर ही तेजाब से हमला कर दिया और उसे तेजाब पिला दिया. इसके बाद उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे गाड़ी में बैठाकर चित्रकूट जिले में एक सड़क के किनारे फेंक आई.

महिला ने पति पर फेंका तेजाब.

गनीमत रही कि समय रहते वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को देख लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. समय रहते युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के हथोड़ा गांव के पास का है. जहां बबेरू कोतवाली क्षेत्र के फफूंदी गांव के रहने वाले महेंद्र कुशवाहा पर उनकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एसिड से हमला कर दिया. पत्नी ने उसे गाड़ी से ले जाकर चित्रकूट जिले में फेंक आई.

सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े महेंद्र को राहगीरों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. महेंद्र का बांदा जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पीड़ित महेंद्र कुशवाहा के अनुसार गुरुवार को उसकी पत्नी उसे अपने साथ हथौड़ा गांव लेकर गई. जहां पर पत्नी ने यह बताया था कि आज बीमा का पैसा मिलना है. इसके बाद वह अचानक कुछ देर के लिए वहां से गायब हो गई. कुछ देर बार उसकी पत्नी प्रधान गुप्ता नाम के व्यक्ति के साथ वहां पहुंची और पीड़ित से मारपीट की.

पढ़ें :- शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने फेंका एसिड

इसके बाद पीड़ित का पैर बांधकर प्रधान गुप्ता ने तेजाब पिलाने का प्रयास किया और तेजाब भी डाल दिया. तेजाब पड़ने के बाद पीड़ित बेसुध हो गया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे चित्रकूट में सड़क किनारे मरने के लिए छोड़ दिया. इस घटना का मुख्य कारण बीमा ही था. पीड़ित ने आशंका जताई है कि दोनों लोगों ने उसका बीमा करा रखा था जिसका पैसा उसके मरने के बाद मिलता.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि डायल 112 जनपद चित्रकूट को यह जानकारी मिली कि रैपुरा थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया. इस पूरे मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.